scriptCG News: दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Two brothers died due to drowning in the pond | Patrika News
रायपुर

CG News: दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

CG News: दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यहाँ घटना ख़मतराई के बसंत विहार गेट नंबर दो के गोंदवारा का हैं

रायपुरOct 09, 2024 / 06:52 pm

Love Sonkar

CG news
CG News: राजधानी रायपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यहाँ घटना ख़मतराई के बसंत विहार गेट नंबर दो के गोंदवारा का हैं, यहाँ रहने वाले 13 वर्षीय रचित दुबे और 11 वर्षीय हर्षित दुबे दोनो सगे भाई हैं, जो शीतला तालाब में नहाने गए थे गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनो भाई डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: CG News: माता-पिता तीर्थ यात्रा पर, बेटा दोस्तों के साथ परसाखोल गया, डूबने से हो गई मौत

इस घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पूरी घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।

इससे संबंधित और भी खबरें

कोरबा के देवपहरी के जलप्रपात में डूबने से हुई युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देवपहरी के गोविंदझुंझ जलप्रपात में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तारिक अनवर उम्र 21 वर्ष से की गई है जो दर्री पुरानी बस्ती का रहने वाला था। बताया जाता है कि रविवार को दर्री से 8-10 युवक पिकनिक मनाने के लिए देवपहरी के गोविंदझुंझ जलप्रपात गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

जशपुर जिले के थाना बागबहार अंतर्गत कोतबा चौकी क्षेत्र के खमगड़ा जलाशय में नहाने गए स्थानीय अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन स्थानीय गोताखोरों तैराक की मदद से 24 घण्टे बाद मृतक के शव को डेम निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस मर्ग पंचनामा कर धारा 194 बीएनएसएस के तहत कायमी कर जांच विवेचना कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Raipur / CG News: दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो