READ MORE:अपने इस पालतू का video बनाना पड़ गया बहुत भारी, सीधे दिल्ली से आ धमकी पुलिस
पुलिस ने इस नेटवर्क का खुलासा करते हुए राजनांदगांव के राहुल पंजवानी और रायपुर के विवेक धु्रव को गिरफ्तार किया है। राहुल को बचाने के लिए विधायकों और नेताओं ने पुलिस पर दबाव बना रखा था। देर रात तक पंडरी थाने में नेताओं के फोन आते रहे। राहुल अब तक लाखों रुपए के कछुए बेच चुका है। वह रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई के दुकानों और अन्य लोगों को कछुए की सप्लाइ करता है।
दो-तीन सौ रुपए में एक कछुआ मिलता है, जो छत्तीसगढ़ में 15 सौ से दो हजार रुपए तक में बिकता है। इस कारण राहुल पिछले कई सालों से यह धंधा कर रहा था। इससे पहले भी उसके दुकान में छापा पड़ा था। मुंबई के कछुआ तस्करों से उसके संबंध हैं। राहुल की राजनांदगांव और रायपुर के कुछ भाजपा नेताओं से रिश्तेदारी है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही नेता सक्रिय हो गए थे और उसे बचाने की कोशिश में लगे रहे।
छापे में मिले 20 कछुए
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने राजनांदगांव में राहुल की दुकान और रायपुर में विवेक की दुकान में छापा मारा था। दोनों जगह से 20 छोटे कछुए मिले हैं। सभी बच्चे हैं। और देशी प्रजाति के हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्याप्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस ने अशोका हाइट्स के इंजीनियर अमित गोयल और कारोबारी सांवरमल अग्रवाल को पहले गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में कछुए की तस्करी करने वालों के नेटवर्क का खुलासा हुआ है।