scriptद्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने का आदिवासी समाज ने मनाया जश्न | Tribal society celebrates Draupadi Murmu becoming President | Patrika News
रायपुर

द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने का आदिवासी समाज ने मनाया जश्न

मुर्मू का राष्ट्रपति बनना समाज के लिए गौरव की बात, बस्तर के सभी गावों में हर्ष और खुशी का माहौल व्याप्त, जगह-जगह बांटी गई मिठाइयां।

रायपुरJul 22, 2022 / 07:34 pm

Vinayak Singh

murmu_1.jpg

जगदलपुर। भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव परिणाम में आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर देशभर में जश्र मनाया गया। बस्तर में भी आदिवासी समाज के लोग प्रधानमंत्री व एनडीए सहित समर्थित सभी दलों का आभार धन्यवाद वक्त कर आदिवासी परम्परा अनुरूप ढोल, मांदर की थाप पर नाच गान कर झूम उठे। बस्तर के सभी गावों में हर्ष और खुशी का माहौल है।

इस अवसर पर आदिवासियों को संबोधित करते हुई भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व आदिवासी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज के लिए गौरव हैं। पहली बार राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी सुशोभित हुई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एनडीए सहित सभी समर्थित दलों का आभार। आगे कश्यप ने कहा कि देश में अनेकों बार राष्ट्रपति चुनाव हुए लेकिन आदिवासी समाज को स्थान नहीं मिला।

यह पहला अवसर है कि आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति बनेगी। आदिवासी समाज के लोगों ने विभिन्न दलों के विधायकों से ज्ञापन देकर आग्रह किया था और अब वे भारी मतों से विजयी हुईं हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप , टिकेश्वरी मंडावी,निर्देश दीवान, संतोष बघेल, रघुनाथ कश्यप, फकीर कश्यप, विजय तिवारी, महेन्द्र पानीग्राही, उमाकांत कश्यप, खुलेश्वर कश्यप ,गणेश बघेल, उमाकांत कश्यप, खितेश मौर्य, सुनील कश्यप, सिरजर दीवान, चितु कश्यप, लुढक़ा राम, गंभीर कश्यप, रैतु पटेल, जगबंधु सेठिया, राजेश सागर, विजय पांडे, प्यारी लाल, भास्कर, अशोक, विजय, लुदर सेठिया आदि मौजूद रहे।

भाजपाइयों ने कई जगह पर की आतिशबाजी
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जीत की खबर पाकर भाजपाइयो के चेहरे भी खिल गए । जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकें में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस जीत की खुशी जोश के साथ मनाई।

 

Hindi News / Raipur / द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने का आदिवासी समाज ने मनाया जश्न

ट्रेंडिंग वीडियो