scriptCG News: छत्तीसगढ़ में ‘एक राज्य-एक भर्ती नियम’ लागू करने की उठी मांग, बैठक में लिया गया निर्णय | CG News: Demand arose to implement one state-one recruitment rule | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ में ‘एक राज्य-एक भर्ती नियम’ लागू करने की उठी मांग, बैठक में लिया गया निर्णय

CG News: राज्य में आईएएस कैडर में एलायड सर्विसेस से 15 प्रतिशत अधिकारियों को पदोन्नत करने, एक राज्य-एक भर्ती नियम प्रणाली को लागू करने समेत अन्य प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया..

रायपुरJan 13, 2025 / 12:08 pm

चंदू निर्मलकर

CG Recruitment news, cg news
CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यालय में आमसभा की बैठक हुई। इसमें कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। संघ ने राज्य में आईएएस कैडर में एलायड सर्विसेस से 15 प्रतिशत अधिकारियों को पदोन्नत करने, एक राज्य-एक भर्ती नियम प्रणाली को लागू करने, राज्य के मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों से कैशलेस इलाज की सुविधा सहित अनेक प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

CG News: चिकित्सालयों से कैशलेस इलाज की सुविधा

संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कर्मचारियों सहित पेंशनरों को भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए राज्य के मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों से कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान देने के लिए पत्र व्यवहार करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों के सर्वाेत्तम हित में एक राज्य- एक भर्ती नियम प्रणाली लागू करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हुआ ट्रक.. बाल-बाल बचे ड्राइवर और कंडक्टर

बैठक में पूर्व मुख्य सचिव एसके मिश्रा की अध्यक्षता में गठित राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए अनुशंसाओं को क्रियान्वित करने की मांग पर चर्चा की गई। बैठक में विभागाध्यक्ष के पदों पर विभागीय संवर्ग के अधिकारियों की पदोन्नति कर पदस्थ करने, प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों का गोपनीय प्रतिवेदन, अचल संपत्ति विवरण ऑनलाइन करने के सम्बन्ध में मांग करने की चर्चा की गई, ताकि राजपत्रित अधिकारियों को समय पर पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ मिल सके।

मांगों पर की गई चर्चा

प्रवक्ता बालमुकुन्द तम्बोली ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा समस्त विभागों के संभागीय कार्यालय स्थापित किए जाने सहित अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई। बैठक में संभागीय प्रभारियों की नियुक्ति शीघ्र करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संभाग स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महासचिव अविनाश तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. बीपी सोनी, डीएस मरावी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ में ‘एक राज्य-एक भर्ती नियम’ लागू करने की उठी मांग, बैठक में लिया गया निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो