CG News: चिकित्सालयों से कैशलेस इलाज की सुविधा
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कर्मचारियों सहित पेंशनरों को भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए राज्य के मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों से कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान देने के लिए पत्र व्यवहार करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों के सर्वाेत्तम हित में एक राज्य- एक भर्ती नियम प्रणाली लागू करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व मुख्य सचिव एसके मिश्रा की अध्यक्षता में गठित राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए अनुशंसाओं को क्रियान्वित करने की मांग पर चर्चा की गई। बैठक में विभागाध्यक्ष के पदों पर विभागीय संवर्ग के अधिकारियों की पदोन्नति कर पदस्थ करने, प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों का गोपनीय प्रतिवेदन, अचल संपत्ति विवरण ऑनलाइन करने के सम्बन्ध में मांग करने की चर्चा की गई, ताकि राजपत्रित अधिकारियों को समय पर पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ मिल सके।
मांगों पर की गई चर्चा
प्रवक्ता बालमुकुन्द तम्बोली ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा समस्त विभागों के संभागीय कार्यालय स्थापित किए जाने सहित अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई। बैठक में संभागीय प्रभारियों की नियुक्ति शीघ्र करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संभाग स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महासचिव अविनाश तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. बीपी सोनी, डीएस मरावी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।