रायपुर

सोलर प्लांट की बिजली से जुड़ते ही दौडऩे लगेंगी ट्रेनें, रेलवे को होगा 37 करोड़ से ज्यादा की बचत

Raipur Railway Staion : रेलवे में पब्लिक पार्टनरशिप प्रोजेक्ट (पीपीपी मोड) के तहत लगाए जा रहे सोलर प्लांट बिजली कंपनी के ग्रिड से जोड़े जा रहे हैं।

रायपुरMay 23, 2023 / 03:11 pm

चंदू निर्मलकर

सोलर प्लांट की बिजली से जुड़ते ही दौडऩे लगेंगी ट्रेनें, रेलवे को होगा 37 करोड़ से ज्यादा की बचत

Raipur Railway Staion : लंबे इंतजार के बाद भिलाई-चरौदा में रेलवे के 50 मेगावॉट सोलर प्लांट से बिजली बनने लगी है। इसके साथ ही रायपुर रेल मंडल सौर ऊर्जा उत्पादन में आगे बढ़ा है। इस प्लांट की बिजली को सीधे मेनलाइन की ग्रिड से जोड़ा जाएगा, जिससे स्टेशन भी रोशन होंगे और ट्रेनें भी दौड़ेगी। (Raipur Railway Update) रेल अफसरों के अनुसार हर साल सोलर प्लांट से 37 करोड़ से ज्यादा की बिजली बिल भुगतान से बचत होगी। सोलर प्लांट को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम माना जा रहा है।

इसलिए रायपुर रेलवे ने सौर ऊर्जा उत्पादन को काफी महत्व दिया है। भिलाई-चरौदा का प्लांट चालू हो गया है। रेलवे अभी तक सीएसपीडीसीएल से 8.87 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद रहा था, उसमें काफी कमी आएगी। (Raipur News Today) क्योंकि सोलर प्लांट से रेलवे को 3.75 रुपए प्रति यूनिट मिल रही है। रेल अफसरों के अनुसार रायपुर मंडल में प्रशासनिक कार्यालयों, रेस्ट हाउस में भी सोलर पैनल से सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है।


यह भी पढ़ें

Railway Alert : यात्रीगण ध्यान दें , इस रुट की 8 ट्रेनों का बदला समय , देखें लिस्ट


रेलवे स्टेशन भी रोशन और ट्रेनें भी चलेंगी
रेलवे में पब्लिक पार्टनरशिप प्रोजेक्ट (पीपीपी मोड) के तहत लगाए जा रहे सोलर प्लांट बिजली कंपनी के ग्रिड से जोड़े जा रहे हैं। इससे सीधे ग्रिड में सप्लाई होने से रेलवे के किसी भी स्टेशन को रोशन करने और ट्रेनें चलाने भी चलेंगी। (Raipur News) रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आरईएमसीएल) द्वारा पीपी मोड पर 470 के. डबल्यू. पी. के अनुबंध पर मेसर्स एज़्योर पावर को दिया है, जिससे 3.75 रुपए प्रति यूनिट दर से बिजली मिलेगी। जबकि अभी रेलवे सीएसपीडीसीएल से औसत 8.87 रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीदी करता है।


यह भी पढ़ें

शराब घोटाला : टुटेजा, अनवर, त्रिपाठी समेत 5 की 121 करोड़ की संपत्ति अटैच

 

इन जगहों में 58,400 यूनिट का उत्पादन
रेल अधिकारियों के अनुसार 470 के. डबल्यू. पी. में से इलेक्ट्रिक लोको शेड, भिलाई में 300 के. डबल्यू.पी., मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में 70 के. डबल्यू. पी., रेलवे चिकित्सालय में 25 के. डबल्यू. पी. एवं अधिकारी क्लब शिवनाथ रेल विहार में 35 के. डबल्यू. पी. का कार्य पहले ही निष्पादित कर लिया गया है । (CG News Today) डीजल लोको शेड रायपुर में 40 के. डबल्यू. पी. ( किलो वाट पिक ) ऑन-ग्रिड्र रुफटाप सौर संयंत्र के द्वारा औसत 160 यूनिट प्रति दिन उत्पादन हो रहा है । इससे वार्षिक बचत 58 हजार 400 यूनिट एवं 2.99 लाख रुपए की बचत है।


यह भी पढ़ें

नई तकनीक : सूरज उगते ही ऑफ होंगे स्ट्रीट लाइट व बाहर के बल्ब , विकलांगो ने बनाया ये डिवाइस

 

यहां होगी इतनी बचत

535 के. डबल्यू. पी. सोलर प्लांट रायपुर मंडल में अभी तक लगाया

7.81 लाख यूनिट अभी वार्षिक बचत

39.98 लाख बिजली बिल भुगतान में बचत

50 मेगावॉट सोलर प्लांट भिलाई चरोदा में

7.3 करोड़ यूनिट इस प्लांट से हर साल

37.37 करोड़ बिजली बिल भुगतान में बचत

 

 

भिलाई-चरौदा सोलर प्लांट चालू हो गया है। उत्पादन की क्षमता धीरे-धीरे बढ़ती है। 50 मेगावॉट उत्पादन होने पर रेलवे को काफी बचत होगी। (Raipur Railway Station) सौर ऊर्जा के मामले में रायपुर मंडल में अच्छा काम हुआ है।

डॉ. विपिन वैष्णव, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेलवे

Hindi News / Raipur / सोलर प्लांट की बिजली से जुड़ते ही दौडऩे लगेंगी ट्रेनें, रेलवे को होगा 37 करोड़ से ज्यादा की बचत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.