यह भी पढ़ें :
केंद्र सरकार पर बरसे CM बघेल, कहा – 2021 की जनगणना क्यों नहीं हो रही है?… देखें video इन तारीखों में ये गाडिय़ां रद्द – 4, 9, एवं 11 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल
– 11 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल
-13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल
– 10 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल
– 7 एवं 14 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद -दरभंगा स्पेशल
यह भी पढ़ें :
CG Election 2023 : आचार संहिता से पहले पीएम मोदी अब तक सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ का किया दौरा.. क्या होगा बदलाव या फिर.. देखें सियासी रिपोर्ट सारनाथ एक घंटे लेट से पहुंचेगी रायपुर छपरा रेलवे स्टेशन में आधुनिकीकरण का काम 6 से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसकी वजह से 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 6 से 28 अक्टूबर तक (सोमवार को छोड़कर) छपरा से एक घंटा देरी से रवाना की जाएगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा देर से से रायपुर पहुंचेगी। चार रद्द ट्रेनें गाडिय़ों को फिर से किया गया शुरू नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के चलते इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉङ्क्षकग का कार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें :
विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए 1450 पदों पर भर्ती, गारमेंट फैक्ट्री, BPO और आंगनबाड़ी समेत यहां निकली वैकेंसी इस इलेक्ट्रॉनिक कार्य में प्री-नॉन इंटरलॉङ्क्षकग का काम 7 से 10 अक्टूबर तक व नॉन इंटरलॉक का कार्य 11 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गई चार गाडिय़ां फिर से शुरू की गई है। इसमें भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस शामिल हैं।