कोरोना लॉकडाउन के कारण 23 मार्च से पूरी तरह रेल परिचालन ठप पड़ा था। इस वजह से लोग जहां थे या अपने परिजनों से मिलने गए थे, वे वहीं के रह गए थे। वे अब वापसी करने लगे हैं। जाने वाले यात्रियों में नौकरी पेशा और कारोबारी शामिल थे। रेल मंत्री के 1 जून से 200 ट्रेन शुरू करने की घोषणा के तहत पहले दिन ये दोनों ट्रेनें रायपुर जंक्शन से होकर रवाना हुईं। हावड़ा-मुंबई मेल अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे आ गई, लेकिन अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस 1.30 के बजय दो घंटा देरी से 2.40 बजे आई। इन दोनों ट्रेनों को प्लेटफार्म एक लिया गया। श्रमिक ट्रेनों जैसा ही दोनों यात्री ट्रेेनों के यात्रियों को बारी-बारी से निकाला गया। गेट पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग जांच और सेनिटाइज कर रवाना किया गया। स्वास्थ अमला ने उन्हें 14 दिनों तक घरों में सावधानी के साथ रहने की नसीहत दी।
अहमदाबाद तरफ 108, मुंबई के लिए 31 यात्री रवाना हुए
रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि आने और जाने वाले सभी यात्रियों को सूचीबद्ध किया गया है। हावड़ा-मुंबई मेल से 46 यात्री उतरे और 31 रवाना हुए। इसी तरह हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 99 यात्री उतरे और 108 यात्री रवाना हुए। जो अनेक स्टेशनों में उतरेंगे। उन्होंने बताया कि ये दोनों ट्रेनें वापसी में तीन जूर्न को चलकर चार जून को रायपुर स्टेशन पहुंचेंगी।
अब आठ ट्रेनों का आना-जाना होगा
रायपुर जंक्शन से अब 8 ट्रेनों की आवाजाही होगी। इनमें से रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी ट्रेन राज्य के अंदर चलेगी। जबकि सप्ताह में चार दिन ही सही नई दिल्ली से बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 22 मई से चल रही है।
टाटानगर और चक्रधरपुर का स्टॉपेज समाप्त
रेलवे के अनुसार चार जून को वापस लौटने वाली मुंबई-हावड़ा मेल और अहमदाबाद-हावड़ा ट्रेन का स्टॉपेज टाटानगर और चक्रधरपुर में समाप्त कर दिया गया है। कोरोनाकाल में ये ट्रेनें इन स्टेशनों में नहीं रुकेंगी।