scriptTrain Cancelled: 29 जून से 8 जुलाई के बीच बड़ा ब्लॉक, इस रूट की 14 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय | Train Cancelled: More than 14 express trains cancelled till July 8 | Patrika News
रायपुर

Train Cancelled: 29 जून से 8 जुलाई के बीच बड़ा ब्लॉक, इस रूट की 14 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय

Train Cancelled: 29 जून से 8 जुलाई के बीच रेलवे की इस मुख्य रेल लाइन की आजाद हिंद, एलटीटी-शालीमार समेत 14 से ज्यादा लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं और इतनी ट्रेनों को रेलवे रोककर चलाएगा।

रायपुरJun 28, 2024 / 07:43 am

Khyati Parihar

Train Cancelled
Train Cancelled: भोपाल-बिलासपुर लाइन का ब्लॉक अभी खत्म नहीं हुआ कि पुणे और हावड़ा में बड़ा ब्लॉक घोषित कर दिया गया है। इसलिए 29 जून से 8 जुलाई के बीच रेलवे की इस मुख्य रेल लाइन की आजाद हिंद, एलटीटी-शालीमार समेत 14 से ज्यादा लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं और इतनी ट्रेनों को रेलवे रोककर चलाएगा। यानी कई घंटे देरी से चलेंगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के इस ब्लॉक से सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने का काम इस दौरान चलेगा। इससे रायपुर, बिलासपुर, नागपुर रेल डिवीजनों के हजारों यात्रियों का कंफर्म टिकट कैंसिल होने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बार के ब्लॉक से सबसे अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री फंस रहे हैं।

Train Cancelled: ये छह ट्रेनें लगातार रद्द

> 4 से 6 जुलाई तक एलटीटी से ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 से 8 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
> 4 से 6 जुलाई तक पुणे से ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 से 8 जुलाई तक हावड़ा से ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
> 6 जुलाई तक एलटीटी से ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 8 जुलाई तक शालीमार से ट्रेन नंबर 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: 11 जुलाई तक 50 से अधिक ट्रेनें अचानक से हुए रद्द, कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट का बदला समय, देखें लें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: 8 ट्रेनें एक-एक दिन कैंसिल

> 4 जुलाई को पोरबंदर से ट्रेन नंबर12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
> 6 जुलाई को शालीमार से ट्रेन नंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 जुलाई उदयपुर से ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
> 7 जुलाई को शालीमार से ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
> 5 जुलाई को पोरबंदर से ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 7 जुलाई को सांतरागाछी से ट्रेन नंबर 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 जुलाई को कामाख्या से ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
> 9 जुलाई को एलटीटी से ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Train Cancelled: देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

> 30 जून को पुणे से 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 30 मिनट, 1 जुलाई को हावड़ा से र 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी ।
> 30 जून को ओखा से 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से, 1 जुलाई को एलटीटी से 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी ।

> 5 जुलाई को एलटीटी से 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से और 1 जुलाई को हावड़ा से 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।|

Train Cancelled: पुणे रेलवे में दो दिन ब्लॉक

मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के पुनतांबा-कान्हेगांव सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग होने से 29 एवं 30 को ब्लॉक लगेगा। इसलिए दो से तीन ट्रेनें बीच में ही समाप्त होंगी।
> 27 जून को हावड़ा से ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस मनमाड एवं साईनगर शिरडी के बीच रद्द रहेगी ।

> 9 जून को साईनगर शिरडी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22893 साईनगर शिरडी -हावड़ा एक्सप्रेस साईनगर शिरडी एवं मनमाड के बीच रद्द रहेगी ।

छत्तीसगढ़ में ट्रेन सेवाओं को दिखाने वाले इन्फोग्राफ़िक्स इस प्रकार हैं:

  • – ट्रेन रूट की दूरी: यह बार चार्ट छत्तीसगढ़ में विभिन्न ट्रेन रूट के लिए किलोमीटर में दूरी दर्शाता है।
    – ट्रेन रूट की अवधि: यह बार चार्ट एक ही ट्रेन रूट के लिए घंटों में अवधि दर्शाता है।
    – प्रतिदिन ट्रेनों की संख्या: यह बार चार्ट इन रूट पर प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों की संख्या दर्शाता है।
    – ट्रेनों के प्रकार: यह पाई चार्ट छत्तीसगढ़ में चलने वाली विभिन्न प्रकार की ट्रेनों (एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल) के वितरण को दर्शाता है।
    – ये इन्फोग्राफ़िक्स राज्य में उपलब्ध ट्रेन सेवाओं का व्यापक अवलोकन प्रदान करते हैं।
Train Cancelled
यह भी पढ़ें

Train Cancelled: 90 से अधिक ट्रेनें रद्द! फ्लाइट और बसों में बढ़ी यात्रियों की भीड़…वसूला जा रहा इतना किराया

Hindi News/ Raipur / Train Cancelled: 29 जून से 8 जुलाई के बीच बड़ा ब्लॉक, इस रूट की 14 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय

ट्रेंडिंग वीडियो