इसी कड़ी में 5 और 6 अगस्त को राजधानी में गौतम निधि लब्धि कलश की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। गौतम निधि लब्धि कलश रायपुर के प्रमुख कमल पटवा ने बताया कि इस बैठक में 200 से ज्यादा प्रतिनिधि जुटेंगे। इस दौरान उन्हें कलश स्थापना की प्रक्रिया के साथ यह भी बताया जाएगा कि दान में मिली राशि का किस तरह इस्तेमाल किया जाना है, ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। आयोजन चूंकि राष्ट्रीय स्तर का है, इसीलिए तैयारियां भी व्यापक की जा रहीं हैं। कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर आ रहे प्रतिनिधियों के ठहरने और भोजन का इंतजाम करने के साथ ही कार्यक्रम को भव्य बनाने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है।
एमजी रोड के जैन दादाबाड़ी में चल रहे प्रवचन में गुरुवार को साध्वी शुभंकरा श्रीजी ने कहा कि हमारे कर्म अज्ञानता के कारण बंध गए हैं। कुछ कर्म हमने थोड़ा समझते हुए बांध लिया। कभी अहंकार, कभी ईर्ष्या और कभी सत्ता का सुख भोगते हुए हम कर्म बांध लेते हैं। अब कर्म तो बंध चुके हैं। आपको उनका केवल सामना नहीं करना है। उनका खात्मा भी करना है।
साध्वी ने कहा कि व्यक्ति अनजाने में कर्म बांध लेता है। जब आप जानबूझ कर कर्म बाधेंगे तो सोचिए कितना बड़ा दुष्परिणाम भोगना पड़ेगा। जो कर्म अनजाने में बंधे हैं उनका आप आसानी से क्षय कर सकते हैं। जानबूझकर बांधे गए कर्मों के लिए बहुत प्रायश्चित करने की जरूरत पड़ती है। साध्वी श्री ने कहा कि चातुर्मास में सावन के समय पानी की बौछारों के साथ तपस्याओं की झड़ी भी लगती है।
कई स्थानों में तो बिना चातुर्मास के भी तपस्याओं का क्रम चलता रहता है। चातुर्मास का लाभ बड़ों की उपस्थिति में लेंगे तो आप आनंदित रहेंगे। वैसा आनंद आपको घर में बैठकर अकेले में इंटरनेट पर प्रवचन देखने-सुनने में नहीं आएगा। आज सभी की मनोकामना है कि उन्हें मोक्ष प्राप्त करना है और अगर हम पूछेंगे कि आपको कहां जाना है तो आपका यह रटा रटाया जवाब आएगा कि हमको मोक्ष मार्ग में जाना है विचार कीजिए क्या आप मोक्ष प्राप्ति के लायक कर्म कर रहे हैं।
कल्पवृक्ष के तपस्वियों का हुआ बहुमान नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकरा की पावन निश्रा में गुरुवार को तपस्वियों की कल्पवृक्ष तपस्या पूरी हुई। इस मौके पर 50 तपस्वियों ने अपने कर्मों की निर्जरा की। ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट मंडल और मनोहरमय चातुर्मास समिति ने सभी तपस्वियों का बहुमान किया।
5 को मोटिवेशनल सेशन लेंगे मनीष चातुर्मास के तहत श्री लालगंगा पटवा भवन में ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया जा रहा है जो समाजजनों को पर्सलन, सोशल और प्रोफेशनल लाइफ के मैनजमेंट में मदद करें। इसी के तहत 5 अगस्त को मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया है। इसमें मोटिवेशनल स्पीकर मनीष गुप्ता नेटवर्किंग एंड कम्युनिटी बिल्डिंग पर समाजजनों का मार्गदर्शन करेंगे।