scriptCG 07 वाहनों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, दुर्ग-राजनांदगांव हाइवे टोल प्लाजा के लिए जारी हुआ आदेश | Toll tax will not be applicable on CG 07 vehicles | Patrika News
रायपुर

CG 07 वाहनों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, दुर्ग-राजनांदगांव हाइवे टोल प्लाजा के लिए जारी हुआ आदेश

Free tol tax : सीजी 07 वाहन चालकों को टोल प्लाजा में टोल फ्री होने से बड़ी राहत मिली है। यह मांग एक लंबे अर्से से यहां के रहवासी वाहन चालक कर रहे थे

रायपुरAug 07, 2023 / 03:34 pm

चंदू निर्मलकर

durg_toll_tax.jpg
दुर्ग. durg bypass toll plaza free : दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा में अंतत: निजी वाहन नान कमर्शियल सीजी-07 को टोल टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब सीजी-07 कार चालक आरक्षित लेन 1 और 8 से निशुल्क आवागमन कर सकेंगे। यानी दुर्ग से राजनांदगांव जाने वाले कार चालक लेन 8 से और राजनांदगांव से दुर्ग आने वाले कार चालक लेन 1 से फ्री आना जाना कर सकेंगे। लेकिन उपरोक्त लेन के अतिरिक्त किसी अन्य लेन का उपयोग करने पर नियम अनुसार देय टोल शुल्क का (फास्टैग के माध्यम से) भुगतान स्वत: संपन्न हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : CG Breaking : सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ट्रेनों के रद्द होने और लेटलतीफी की समस्या से कराया अवगत

durg bypass toll plaza free : जिला कांग्रेस कमेटी भिलाईनगर के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर सीजी-07 सीरिज की छोटी गाड़ियों को दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा में टोल फ्री करने के लिए लंबे समय से मुहिम छेड़े हुए थे। उसका नतीजा आ गया। दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा की ओर से आखिरकार टोल फ्री संबंधी सूचना लगा दी गई है। सीजी 07 वाहन चालकों को टोल प्लाजा में टोल फ्री होने से बड़ी राहत मिली है। यह मांग एक लंबे अर्से से यहां के रहवासी वाहन चालक कर रहे थे।
70 रु. टोल वसूला जा रहा था

durg bypass toll plaza free : 27 जून को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्राकर के नेतृत्व में सीजी 07 वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर टोल प्लाजा में बड़ा आंदोलन हुआ था। टोल प्लाजा के रवैए से गुस्साए कुछ लोगों ने टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ भी कर दिया था। हालांकि वे कांग्रेस के लोग नहीं थे ऐसा बताया गया।
यह भी पढ़ें : महासमुंद में हादसा… यात्री बस ने मवेशियों को रौंदा, 17 की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार

जिला कांग्रेस कमेटी भिलाईनगर के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर ने इसके लिए इसी वर्ष 18 मई को कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखकर इस टोल प्लाजा में सीजी- 07 वाहनों को टैस फ्री करने पत्र लिखने के साथ टैक्स फ्री के लिए अभियान छेड़ दिया था। उनका कहना था कि सीजी-07 वाहनों से 70 रु टोल टैक्स वसूला जा रहा है जो कि अनुचित है। पूरे देश में स्थानीय लोगों से दो पहिया व चार पहिया वाहनों से किसी भी टोल प्लाजा में टोल टैक्स नहीं लिया जाता है, मात्र दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा में ही टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इसके चलते आए दिन यहां विवाद की स्थिति निर्मित होती है। उन्होंने जनहित में टोल टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद राजनांदगांव जाते समय उनकी 10 जून को टोल प्लाजा वालों से झड़प भी हो गई थी। टोल मैनेजर ने मामले को सुलझाने के लिए उनकी वाहन को छूट देने का सुझाव रखा लेकिन चन्द्राकर ने कहा कि उनको नहीं बल्कि पूरे सीजी 07 वाहनों को छूट का लाभ दिया जाए।
26 जुलाई को बैठक हुई

अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश व दुर्ग विधायक अरुण वोरा की उपस्थिति में टोल प्लाजा के संचालकों को बुलाकर एक बैठक ली थी। इसमें संचालकों ने टोल फ्री करने का आश्वासन दिया था लेकिन टोल फ्री नहीं किया गया। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्राकर ने 17 जुलाई को कलेक्टर दुर्ग को पुन: पत्र लिखा था कि तत्काल टोल फ्री करने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। अंतत: उनके लगातार दबाव बनाने का नतीजा अब जाकर सामने आया।
सीजी 07 वाहनों को टोल फ्री करने की मांग कांग्रेस लगातार कर रही थी। कांग्रेस के लगातार प्रयास के चलते ‘दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा में सीजी 07 वाहनों को अब टोल फ्री कर दिया गया है। यह स्थानीय लोगों की बड़ी जीत है। उन्होंने कांग्रेस के आंदोलन में साथ देकर टोल फ्री कराने में बड़ी भूमिका निभाई।’
मुकेश चंद्राकर, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भिलाईनगर

Hindi News / Raipur / CG 07 वाहनों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, दुर्ग-राजनांदगांव हाइवे टोल प्लाजा के लिए जारी हुआ आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो