राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और कोरिया समेत 10 जिलों में शाम होते ही तेज रफ्तार से आंधी चली। इसके बाद झमाझम बारिश भी हुई। इससे ज्यादातर जिलों में बिजली गुल होने की समस्या रही। नौतपा में कई जगहों (raipur weather) सुबह व शाम को गरज-चमक के साथ हुई वर्षा तापमान में कमी आ गई। बीते दो दिनों से चढ़ा तापमान 2 डिग्री तक गिर गया है। बादलों की आवाजाही से तपती धूप से राहत तो मिली लेकिन उमस का असर तेज हो गई है। आने वाले दिनों में भी मौसमी उतार चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।
यातायात काफी देर तक हुई प्रभावित राजधानी में शाम होते ही 30 किलो मीटर की रफ्तार से हवा चली। जिससे कई जगहों पर पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे धराशाई हो गए। आंधी चलने से रायपुरा इलाके में बीच सड़क पर दो कारों पर पेड़ गिर गए। कार में पति पत्नी सवार थे। महिला को हल्की चोट आई है। पेड़ गिरने से यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जाम (cg weather) में फंसी रही।
इसके अलावा रविशंकर यूनीवर्सिटी के मेन गेट के सामने भी पेड़ गिरने से यातायत बाधित हो गया। वहीं देवेंद्रनगर इलाके में स्मार्ट सिटी के द्वारा लगाए गए बिजली के पोल की पोल खुल गई। तेज हवा के कारण पोल सड़क पर गिर गया। ज्यादातर इलाकों में करीब 40 मिनट तक बिजली ठप रही। कई जगह ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ गए। शहर में स्टीट लाइटें बंद रही।
भोपाल और इंदौर की फ्लाइट नागपुर डायवर्ट आंधी के चलते भोपाल और इंदौर से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक भोपाल से रायपुर की फ्लाइट 6.55 बजे आती है। लेकिन डायवर्ट होने के चले रात 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंची और 10.45 बजे भोपाल के लिए रवाना हुई। इसी तरह इंदौर से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर में उतारा गया। बाद में रात 9.45 बजे वह रायपुर आई और 10.15 पर इंदौर के लिए रवाना हुई।
कहां कितना पारा शहर अधि. न्यू.राजनांदगांव 42.0 26.0 रायपुर 41.4 25.9 दुर्ग 41.0 24.6 बिलासपुर 40.0 24.2 जगदलपुर 39.7 25.0 अंबिकापुर 37.6 23.2 पेंड्रारोड 36.9 21.4 तापमान डिग्री सेल्सियस में
चेतावनी जारी प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ बिजली (raipur weather) गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
यहां हुई वर्षा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा के पैटर्न में बदलाव बना रहेगा। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री धमतरी का दर्ज किया गया। रायपुर संभाग,दुर्ग संभाग, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, बिलासपुर, कोटा, कोरबा और कोरिया में वर्षा होने की खबर है।