scriptअब 13 को होगी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी विमल जैन की पेशी, नहीं आई पुलिस डायरी | Thugs of Chhattisgarh: Ravibhawan's owner vimal jain | Patrika News
रायपुर

अब 13 को होगी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी विमल जैन की पेशी, नहीं आई पुलिस डायरी

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी रविभवन के मालिक विमलचंद जैन और उनके बेटे वैभव जैन को बिलासपुर पुलिस रायपुर लेकर पहुंची

रायपुरApr 11, 2018 / 10:31 am

Deepak Sahu

Thugs Of Chhattisgarh

Thugs Of Chhattisgarh

रायपुर . करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी रविभवन के मालिक विमलचंद जैन और उनके बेटे वैभव जैन को बिलासपुर पुलिस रायपुर लेकर पहुंची। इसके बाद सीजेएम आनंद प्रकाश दीक्षित के न्यायालय में पेश किया गया।

दोनों के पेश होने के बाद तेलीबांधा पुलिस केस डायरी पेश नहीं कर पाई। इस कारण मामले की सुनवाई नहीं हुई और आरोपियों की पेशी आगे बढ़ गई। अब दोनों को 13 अप्रैल को पेश किया जाएगा।

दरअसल तेलीबांधा थाने में पुणे के कारोबारी रूपेश सराफ ने विमल, वैभव, वरुण और वर्षा जैन के खिलाफ डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुणे और मुंबई के उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस केस डायरी लेकर मुंबई चली गई है। इस कारण कोर्ट में कुछ नहीं हो पाया। विमल व उसके बेटे वैभव को पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। केस डायरी के अभाव में सुनवाई नहीं हो सकी। अगली पेशी के दौरान सुनवाई होगी। पुलिस दोनों को सडक़ मार्ग से लेकर रायपुर पहुंची। दोपहर करीब १ बजे रायपुर पहुंचे। इसके बाद दोपहर ३ बजे उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद दोनों को वापस बिलासपुर ले जाया गया।

Hindi News / Raipur / अब 13 को होगी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी विमल जैन की पेशी, नहीं आई पुलिस डायरी

ट्रेंडिंग वीडियो