Thailand Coin in Raipur: थाईलैंड का सिक्का देखने में सामान्य भारतीय सिक्के जैसा ही लगता है, लेकिन इसमें एक महत्वपूर्ण अंतर ये है कि
सिक्के में रार्ष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अलग-अलग है। ( Thailand Coin in chhattisgarh ) सिक्के के नीचे एक अंकित है जो भारतीय सिक्कों से अलग है। थाईलैंड के सिक्के में वहां के शासक का फोटो है।
Thailand Coin in cg: आसानी से ले लेते हैं दुकानदार
Thailand Coin in Raipur: गांव और मोहल्लों के छोटे दुकानदार, जो अक्सर सिक्कों की बारीकियों को पहचानने में सक्षम नहीं है, वे इस धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। जब कोई व्यक्ति इन सिक्कों को लाता है, तो वे जांच नहीं करते और आसानी से इन सिक्कों को स्वीकार कर लेते हैं।
पुरानी बस्ती में एक दुकानदार को करीब 20 सिक्का किसी आदमी ने लाकर दिया और कहा भारत का नया सिक्का है। उस दुकानदार ने नया सिक्का समझकर रख लिया।
Thailand Coin in Raipur: भारतीय एक रुपए की वैल्यू थाईलैड में 0.44 पैसा
भारत का एक रुपए थाइलैंड में 0.44 पैसा है। जबकि,
थाईलैंड का एक रुपए का सिक्का 2.27 रुपए है। ( Thailand Coin in Raipur ) थाईलैंड के इस सिक्के को रोकने के लिए सरकारी अमले ने अभी तक कोई प्रयास शुरू नहीं किया है।