नहीं मिली किसी को राहत, IAS बिश्नोई, सूर्यकांत समेत सभी आरोपी फिर से 12 दिन की रिमांड पर
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में शहर में यातायात की समस्या को दूर करने के संबंध में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिया। बैठक में जाम की स्थिति वाले पॉइंट , अतिक्रमण वाले स्थान, ऑटो स्टॉपेज की आवश्यकता वाले स्थान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अव्यवस्थित यातायात की समस्या को दूर करने पुलिस विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों को समन्वय बनाकर काम करने कहा।लोग जिसे विलुप्त मान बैठे थे वो सफेद भालू फिर से दो साल बाद आया नजर, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
प्रोजेक्ट पर एक नजर तोड़ी जाएंगी 17 दुकानें : कलेक्टर द्वारा टाटीबंध स्थित रोड किनारे पुरानी दुकान के मालिक को उचित मुआवजा देते हुए 17 दुकानों को तोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया। शुक्रवार को लगभग 6 दुकानों को तोड़ा गया है। इसके अलावा निर्माण के दौरान रोड के बीच में आ रहे बिजली के खंभों को भी तीन दिन के भीतर शिफ्ट करने कहा गया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव के डोंगरगांव में करेंगे भेंट-मुलाकात, एक क्लिक में देखें प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
इन कामों के लिए एक माह का अल्टीमेटम रायपुरा संतोषी नगर एवं पचपेड़ी नाका ब्रिज के सर्विस रोड के बिजली खंभों को अंडरग्राउंड कर सर्विस रोड का चौड़ीकरण मालवीय रोड, बैजनाथ पारा, एमजी रोड, कटोरा तालाब, पुरानी बस्ती, पीली बिल्डिंग मार्ग एवं अवंती बाई चौक के किनारे लगने वाले ठेलों खोमचों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त करना।छत्तीसगढ़ के किसानों से पैरादान की अपील, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- पराली जलाने के बजाय इसे दान कर दें…
शहर के भीतर स्थान ऑटो स्टॉपेज की व्यवस्था करना गोंदवारा चौक रिंग रोड नंबर 2, एमएम आई चौक, कमल विहार, अमलीडीह चौक केनाल रोड एवं केके रोड नहर पारा चौक पर ऑटोमेटिक विद्युत सिग्नल।Petrol-Diesel Price : छत्तीसगढ़ में आज क्या बदला पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें नई कीमत
अंडरग्राउंड केबल का कार्य भी होगा
संजय नगर से पचपेड़ी नाका तक खंभों को शिफ्ट किया जाएगा। अशोका रतन के पास सड़कमें स्थित ट्रांसफार्मर को हटाया जाएगा। चांदनी चौक से नया बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण व बिजली के तारों को अंडरग्राउंड और ट्रांसफार्मर शिफ्ट किया जाएगा।