scriptरायपुर एयरपोर्ट में मधुमक्खी के झुंड ने बोला हमला, कई यात्री हुए घायल…मची अफरा तफरी | Swarm of bees attacked passengers in Raipur airport | Patrika News
रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट में मधुमक्खी के झुंड ने बोला हमला, कई यात्री हुए घायल…मची अफरा तफरी

Raipur News: रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने यात्रियों पर हमला कर दिया। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

रायपुरMay 09, 2024 / 01:33 pm

Khyati Parihar

raipur news, cg news, raipur airport
Chhattisgarh News: रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने यात्रियों पर हमला कर दिया। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह उन्होंने एयरपोर्ट के लाउंज में भागकर जान बचाई। बताया जाता है कि यात्री हैदराबाद और बैंगलुरू जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच रहे थे। इसी दौरान अचानक मधुक्खियों के झुंड ने टर्मिनल भवन के आगमन द्वार के पास हमला बोल दिया। इसके चलते कुछ देर के लिए यात्रियों के इधर-उधर भागने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इसके पहले कि वह टर्मिनल भवन के भीतर प्रवेश करते तीन यात्रियों को मधुमक्खियों ने काट लिया।
घटना के बाद वहां पर तैनात मेडिकल टीम से तुरंत प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद तीनों के सामान्य होने और किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने पर उन्हें हैदराबाद और बैंगलुरू की फ्लाइट में रवाना किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर एसडी शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मधुमक्खियों ने तीन यात्रियों को काट लिया था। उपचार कराने के बाद ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई। वहीं टर्मिनल भवन के ऊपर मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के लिए पेस्ट कंट्रोल टीम को सूचना भेजी गई है। देररात इसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 6 साल पहले एयरपोर्ट में इस तरह की घटना हुई थी। इस दौरान 5 यात्रियों को मधुमक्खियों ने काट लिया था।

Hindi News / Raipur / रायपुर एयरपोर्ट में मधुमक्खी के झुंड ने बोला हमला, कई यात्री हुए घायल…मची अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो