CG Politics: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। दोनों ही दल जिताऊ घोड़े के दम पर विधानसभा में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं। ऐसे में प्रत्याशी फाइनल कर भाजपा कांग्रेस पर मानसिक दबाव बनाने के फेर में है।
रायपुर•Aug 16, 2024 / 08:09 pm•
चंदू निर्मलकर
CG Politics: क्या छत्तीसगढ़ भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए दावेदारों की भीड़ में से सुनील सोनी के नाम पर मुहर लगा दी है? उपचुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से चार नामों की सबसे अधिक चर्चा है – संजय श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी, केदार गुप्ता और सुनील सोनी। पार्टी सूत्रों के अनुसार सोनी बृजमोहन अग्रवाल की भी पहली पसंद हैं। सोनी ने 2019 में रायपुर लोकसभा चुनाव जीता था। हालांकि पार्टी ने उन्हें दोबारा टिकट न देकर बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर से उतारा और भारी-भरकम जीत दर्ज की। अग्रवाल के प्रचार में सोनी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लिया था। सोनी को इसका लाभ मिल रहा है और अग्रवाल उन्हें टिकट दिलाने पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस से रायपुर मेयर एजाज ढेबर, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, पार्टी के प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, सतनाम पनाग और सुमीत दास के नामों की चर्चा है।
Hindi News / Raipur / CG Politics: क्या रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा को मिल गया जिताऊ प्रत्याशी?