यह भी पढें :
मंदिर हसौद गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा… नेता ही नहीं ASI का बेटा भी दुष्कर्म में शामिल, 10 आरोपी गिरफ्तार उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। बस शासन के निर्देश का इंतजार है। आदेश लागू होते ही छात्रों को दो विषयों में पूरक फार्म भरने की पात्रता मिल जाएगी।
दो विषयों में पूरक मिलने की वकालत करने वाले छात्र नेताओं का दावा था कि अगस्त के आखिरी तक उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में आदेश जारी कर देगा। लेकिन प्रक्रिया पूरी करने के चक्कर में लेटतीफी हो रही है। सितंबर माह लग गया है, इसलिए छात्र भी अब परेशान हो रहे है।
यह भी पढें :
बहुला चतुर्थी : महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर की पूजा-अर्चना, कथा सुनकर पुत्र और भाई के लिए की लंबी उम्र की कामना छात्रों का कहना है, कि निर्देश जारी होने में जितना समय लगेगा, उतना कम समय उन्हें पूरक परीक्षा की तैयारी करने का मिलेगा। इस स्थिति में यदि समय नहीं मिला, तो उनका नुकसान हो सकता है।
72 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगा फायदा उच्च शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार दो विषयों में पूरक देने का नियम इस साल लागू होगा, तो इसका सीधा फायदा 72051 छात्रों को मिलेगा। क्योंकि दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों की संख्या 72051 है।
यह भी पढें :
Janmastami 2023 : द्वापरयुग में जिस शुभ नक्षत्र पर हुआ था श्री कृष्णा का जन्म, इस बार 6 सितंबर को वैसा ही संयोग, जानें पूजा विधि और मुहूर्त आदेश न आने से छात्र असमंजस में
विश्वविद्यालय स्तर पर प्रक्रिया पूरी करके उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश का इंतजार है। वहां से जैसा निर्देश मिलेगा, तत्काल प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
डॉ. शैलेंद्र पटेल, कुलसचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय