scriptCG Crime: गांजे की बड़ी खेप लेकर आए तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा, आमानाका इलाके में हो रही थी डीलिंग | CG Crime: Police arrested smugglers who brought a huge | Patrika News
रायपुर

CG Crime: गांजे की बड़ी खेप लेकर आए तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा, आमानाका इलाके में हो रही थी डीलिंग

CG Crime: रायपुर शहर में गांजे की बड़ी खेप लेकर आए तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा। आमानाका इलाके में गांजे की डीलिंग होने वाली थी।

रायपुरNov 18, 2024 / 09:11 am

Shradha Jaiswal

ganja
CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में गांजे की बड़ी खेप लेकर आए तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा। आमानाका इलाके में गांजे की डीलिंग होने वाली थी। इससे पहले पुलिस ने तस्करों को धरदबोचा। पुलिस ने रात में घेराबंदी करके तस्करों को पकड़ा। उनके कब्जे से करीब 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है।
CG Crime: पुलिस इसका जल्द खुलासा करेगी। इसमें गांजा तस्करों के बड़े नेटवर्क का पता चला है। आमानाका पुलिस आरोपियों से रात भर पूछताछ करती रही। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस ने मंदिरहसौद इलाके में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी। उसमें भी गांजा तस्करों का बड़ा नेटवर्क सामने आया था।
यह भी पढ़ें

CG Crime: पेट्रोल पंप में कर्मचारी से शराब के लिए मांगे रुपए, नहीं मिले तो मारपीट कर हो गए थे फरार, 7 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: राजनांदगांव से चल रहा था नेटवर्क

मंदिरहसौद में पकड़े गए गांजा तस्करों का राजनांदगांव कनेक्शन था। वहां से फिर दूसरे राज्यों तक फैला है। पुलिस उस नेटवर्क से जुड़े दूसरे तस्करों की भी तलाश में लगी है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: गांजे की बड़ी खेप लेकर आए तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा, आमानाका इलाके में हो रही थी डीलिंग

ट्रेंडिंग वीडियो