मसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका
कांकेर के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम डोंगरकट्टा के किसान की दूर हुई आर्थिक तंगी
मसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका
रायपुर . आधुनिक तकनीक के उपयोग, जैविक खाद, जैविक कीट नियंत्रण और समुचित सिंचाई से किसान अब दोहरी फसल लेकर दोगुनी आय अर्जित कर रहे हैं। कांकेर के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम डोंगरकट्टा निवासी अंकालू राम ने भी उन्नत तकनीक से धान की फसल के अतिरिक्त मसालों और सब्जियों की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर लिया है। धनिया की जैविक खेती से ही उन्हें लगभग 35 हजार रुपए की आमदनी हुई है। दो वर्ष पहले तक अंकालू सिर्फ वर्षा आधारित धान की फसल ही ले पाते थे। फसल का कम उत्पादन होने पर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन अब शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर वह दोहरा लाभ ले रहे हैं।
Hindi News / Raipur / मसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका