scriptमसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका | Spice farming changed the life of Ankalu's life | Patrika News
रायपुर

मसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका

कांकेर के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम डोंगरकट्टा के किसान की दूर हुई आर्थिक तंगी

रायपुरFeb 26, 2020 / 09:08 pm

ramendra singh

मसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका

मसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका

रायपुर . आधुनिक तकनीक के उपयोग, जैविक खाद, जैविक कीट नियंत्रण और समुचित सिंचाई से किसान अब दोहरी फसल लेकर दोगुनी आय अर्जित कर रहे हैं। कांकेर के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम डोंगरकट्टा निवासी अंकालू राम ने भी उन्नत तकनीक से धान की फसल के अतिरिक्त मसालों और सब्जियों की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर लिया है। धनिया की जैविक खेती से ही उन्हें लगभग 35 हजार रुपए की आमदनी हुई है। दो वर्ष पहले तक अंकालू सिर्फ वर्षा आधारित धान की फसल ही ले पाते थे। फसल का कम उत्पादन होने पर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन अब शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर वह दोहरा लाभ ले रहे हैं।

Hindi News / Raipur / मसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका

ट्रेंडिंग वीडियो