CG By Election: कांग्रेस को नहीं मिली रैली की अनुमति
दूसरी ओर
कांग्रेस को आज महारैली नहीं की अनुमति नहीं मिलने से नाराजगी है। जिसके बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा अलग-अलग वार्डो में जाकर सीधे लोगों से मुलाकात कर वोट की अपील कर रहे हैं। ऐसे में अनुमति नहीं मिलसे कांग्रेस आक्रामक हो गई है।
बता दें कि बीजेपी इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सैकड़ों मोटरसाइकिल में रैली की अगुवाई महिला मोर्चा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत दोपहर 2 बजे जय स्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ होगी। यह यात्रा
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए नेताजी चौक कटोरा तालाब के पास समाप्त होगी।
कांग्रेस के बड़े नेता रहे दूर
दक्षिण उपचुनाव में जीत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने दावे किए हैं। हालांकि प्रत्याशी घोषणा के बाद से कांग्रेस का प्रचार—प्रसार में ज्यादा दम नहीं दिखा। कई बड़े नेताओं ने चुनाव से दूरी बना ली है। दूसरी बोर बीजेपी ने लगातार जनसंपर्क किया। अब देखना होगा कि जनता किसे अपना नेता चुनती है। 13 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 तारीख को परिणाम आ जाएंगे।