यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बड़ी राहत: संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी, मौतों का आंकड़ा भी सिमटा
25 जिलों में अभी संक्रमण दर 3 प्रतिशत से कम
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 25 जिलों में संक्रमण दर 0.28 प्रतिशत से लेकर 2.89 प्रतिशत के बीच है। इनमें कोरबा में 3.03 प्रतिशत, गरियाबंद में 3.46 प्रतिशत और बीजापुर 4.59 प्रतिशत में संक्रमण दर है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में दिखाई दे रहे हैं।
टीकाकरण की भूमिका होगी अहम
अनलॉक होने के 15 से 25 दिन तक रूझान आने लगेंगे कि जो व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं, क्या उनसे संक्रमण फैल रहा है या नहीं। अगर, नहीं तो यह अच्छे संकेत होंगे। राज्य में पहली लहर सितंबर में आई थी और दूसरी अप्रैल में। यानी दोनों के बीच 6 महीने का अंतर है। जो पीक अप्रैल में देखा गया, उतना अब नहीं आएगा। हां, अगर टीकाकरण का कवरेज बढ़ाते हैं तो मुझे लगता है कि हम तीसरी लहर के प्रभाव को काफी कम कर पाएंगे। फिलहाल सतर्कता और जागरूकता दोनों बहुत जरूरी हैं।
(- जैसा डॉ. निर्मल वर्मा, विभागाध्यक्ष पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कम्युनिटी मेडिसिन ने बताया)
यह भी पढ़ें: Corona को मात दे चुके बच्चे रहें अलर्ट, ठीक हो चुके बच्चों में मंडरा रहा एमआईएस-सी का खतरा!
स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के प्रवक्ता एवं संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, भले ही वायरस का प्रभाव कम है, मगर जो सावधानी अप्रैल-मई में हम बरत रहे थे वही बरतनी होगी। क्योंकि यह ऐसा वायरस है जो कभी भी अपनी प्रकृति बदल सकता है।खुश होने की 5 बड़ी वजहें
1. संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत- 100 सैंपल जांच में 1 व्यक्ति ही मिल रहा संक्रमित।
2. रिकवरी रेट 98 प्रतिशत- 100 व्यक्ति में 98 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं।
3. मृत्युदर 1.35 प्रतिशत- इस महामारी से लड़ते हुए 100 में 1 व्यक्ति की जान गई, 99 ने कोरोना वायरस को मात दे दी।
4. एक्टिव मरीज 10 हजार से कम- इतने व्यक्ति संक्रमित , जिनमें से 1000 अस्पताल में हैं। बाकी होम आइसोलेशन में।
5. वायरस में म्यूटेशन मगर प्रभाव कम- प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट, यूके वेरिएंट, डबल म्यूटेशन भी पाया गया। मगर वर्तमान में इनका प्रभाव कम है।
सावधानी उतनी ही जरूरी
1- मास्क लगाएं। घर से तभी निकलें जब जरूरत हो।
2- दो गज दूरी बनाकर रहें।
3- हाथ नियमित धोते रहें।