scriptरायपुर मेडिकल कॉलेज की बढ़ाई गई MBBS की सीटें, अब हर साल 50 डॉक्टर ज्यादा निकलेंगे | Seats increased in Raipur Medical College, now 50 more doctors will co | Patrika News
रायपुर

रायपुर मेडिकल कॉलेज की बढ़ाई गई MBBS की सीटें, अब हर साल 50 डॉक्टर ज्यादा निकलेंगे

CG Raipur News : नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से 50 सीटों की मंजूरी मिलने के बाद अब यहां एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 200 हो गई है।

रायपुरMay 17, 2023 / 01:47 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर मेडिकल कॉलेज की बढ़ाई गई MBBS की सीटें, अब हर साल 50 डॉक्टर ज्यादा निकलेंगे

रायपुर मेडिकल कॉलेज की बढ़ाई गई MBBS की सीटें, अब हर साल 50 डॉक्टर ज्यादा निकलेंगे

CG Raipur News : पं. जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज से अब हर साल 50 ज्यादा डॉक्टर निकलेंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से 50 सीटों की मंजूरी मिलने के बाद अब यहां एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 200 हो गई है। (CG Raipur News) इसे इसी शैक्षणिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सीटें बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज ने एनएमसी को आवेदन किया था।
यह भी पढ़ें

यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर.. एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी सिटी बस फिर होगी शुरू, देखें डेट

इसके बाद निरीक्षण दल ने कॉलेज के फैकल्टी, अधोसंरचना, अस्पताल और अन्य मेडिकल फेसिलिटी की जांच की। एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए निर्धारित मापदंडों में खरा उतरने के बाद मेडिकल कॉलेज को लेटर ऑफ परमिशन जारी कर हरी झंडी दे दी गई है। (CG Raipur News) बता दें है कि इन 200 सीटों के अलावा आर्थिक कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 30 सीटें अतिरिक्त होंगी। इन्हें बढ़ाकर 50 करने के लिए भी एनएमसी को पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

मरीजों को बड़ी राहत : अब बार-बार पंजीयन करवाने की जरूरत नहीं, दिया जाएगा आईडी नंबर और बार कोड

60 साल पहले 1963 में पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की शुरुआत एमबीबीएस की 60 सीटों के साथ हुई थी। 1976 में यह संख्या 100 हो गई। (CG Raipur News) 2009 में तीसरी बार सीटों की संख्या बढ़ाकर 150 की गई। फिलहाल, 50 सीटों की बढ़ोतरी प्रदेश के होनहार स्टूडेंट्स के लिए वरदान साबित होगी। प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगी। 150 स्नातकोत्तर (एम.डी/एम.एस.) और 3 विषयों में सुपर स्पेशियलिटी (एम.सी.एच.) पाठ्यक्रमों के साथ (CG Raipur News) पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा कॉलेज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और पुराना चिकित्सा शिक्षा संस्थान है।

Hindi News / Raipur / रायपुर मेडिकल कॉलेज की बढ़ाई गई MBBS की सीटें, अब हर साल 50 डॉक्टर ज्यादा निकलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो