scriptCG Heavy Rain: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज स्कूल बंद, अगले 72 घंटों तक जारी रहेगी भारी बारिश… | Schools closed today in the districts of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Heavy Rain: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज स्कूल बंद, अगले 72 घंटों तक जारी रहेगी भारी बारिश…

CG Heavy Rain: सुकमा सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

रायपुरSep 10, 2024 / 11:50 am

Love Sonkar

CG hevy rain
CG Heavy Rain: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बस्तर संभाग के सातों जिलों में जलभराव के चलते कई रास्ते कट गए हैं। नदी- नाले उफान पर हैं।
मैदानी इलाकों में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। सुकमा सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: CG Heavy Rain: सुकमा में मूसलाधार बारिश, स्कूलों में छुट्टी, घरों में घुसा पानी, देखें वीडियो

मौसम विभाग की मानें तो एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की वजह से आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में खासतौर पर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो रही है। महासमुंद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

सूबे के सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सुकमा जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली और कोरबा जिलों के अलग अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है।

Hindi News / Raipur / CG Heavy Rain: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज स्कूल बंद, अगले 72 घंटों तक जारी रहेगी भारी बारिश…

ट्रेंडिंग वीडियो