scriptSawan 2019: जानें इस सावन क्या रहेगा ख़ास, पढ़े मान्यताएं, व्रत और तिथि से जुड़ी जरूरी बातें | Sawan 2019: How to please or pray Bholenath in Savan | Patrika News
रायपुर

Sawan 2019: जानें इस सावन क्या रहेगा ख़ास, पढ़े मान्यताएं, व्रत और तिथि से जुड़ी जरूरी बातें

Sawan 2019: सावन में भोलेनाथ का उपवास कर,जल चढ़ा कर भगवान को खुश किया जा सकता है जिससे मनचाहा वरदान या खुशिया मिल सकती है। इस वर्ष सावन 17 जुलाई से प्रारम्भ हो जायेगा सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है और सावन का अंतिम दिन 15 अगस्त को होगा।

रायपुरJul 13, 2019 / 08:01 pm

CG Desk

sawan

Sawan 2019: जानें इस सावन क्या रहेगा ख़ास, पढ़े मान्यताएं, व्रत और तिथि से जुड़ी जरूरी बातें

रायपुर। सावन (Sawan 2019) का महीना शुरू हो गया है। शिव भक्त साल भर इस महीने का इंतज़ार करते रहते हैं। यह मन्ना है कि सावन में उपवास और भगवा भोलेनाथ एवं पार्वती की आराधना करने से इच्छा पूर्ण होती है। वैसे तो मानसून आने से ही सावन का अहसास हो जाता है। सावन (Sawan 2019) में शिव भक्त आराधना में डूब जाते हैं। जैसे ही हल्की बरसात होती है, लोग सावन के पहले सोमवार के बारे में जानकारी लताशने लगते हैं।
अगर आप भी इलाज में नहीं उठा पा रहे स्मार्ट कार्ड का लाभ, तो ये खबर हो सकती है फायदेमंद

file photo sawan
अगर आप भी सोच रहे हैं कि 2019 में सावन कब है या साल 2019 में सावन कब से शुरू हो रहा है, तो हम आपको बता दें कि इस साल 17 जुलाई से सावन (sawan 2019) का महीना शुरू हो रहा है। इस महीने में सोमवार को व्रत रखने का प्रावधान है. सावन के मौसम (Mansoon) में पड़ने वाले चार सोमवार पर शिवभक्त व्रत रखते हैं। सावन में सोमवार का व्रत रखने से जुड़ी बहुत सी मान्यताएं हैं, लोगों का मानना है कि श्रावण सोमवार (Srawan somwar) के व्रत रखने से अच्छा और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। सावन के दौरान रखे जाने वाले इन व्रतों को सावन के चार सोमवार व्रत के तौर पर जाना जाता है।
file photo sawan
सावन 2019 में भी शिव भक्त अपने देवता की अराधना में जुटेंगे। लोग शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना में खुद को रमाएंगे और सावन का महीना 2019 में अपने पूरे जोर पर होगा।

file photo sawan
कब से शुरू होगा सावन 2019 का पहला सोमवार और कब होगा समाप्त
* सावन (sawan 2019) का महीना 2019 में 17 जुलाई से शुरू हो रहा है।
* सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को होगा। इस दिन शिवभक्त चार सोमवार के व्रत की शुरुआत करते हैं।
* सावन 2019 में भी हर साल की तरह ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा।
* सावन का अंतिम दिन 15 अगस्त को होगा।
* सावन के अंतिम दिन ही स्वतंत्रतता दिवस और रक्षाबंधन 2019 भी मनाया जाएगा।
घोर माओवादी गांव के ग्रामीण ये नज़ारा देख रह गए हैरान, जब सुबह सामने थे…

file photo sawan
इस बार सावन (sawan 2019) के पहले सोमवार को ही श्रावण कृष्ण पंचमी है। वहीं दूसरे सावन में त्रयोदशी प्रदोष व्रत के साथ ही सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग भी है। सावन 2019 में तीसरे सावन में नागपंचमी (Nag panchami 2019) के शुभयोग हैं, जो कि बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं। वहीं सावन 2019 के अंतिम सोमवार को त्रयोदशी तिथि का शुभ संयोग है।

sawan 2019: सावन से जुड़े मान्यताएँ यहाँ Click कर पढ़े .

Hindi News / Raipur / Sawan 2019: जानें इस सावन क्या रहेगा ख़ास, पढ़े मान्यताएं, व्रत और तिथि से जुड़ी जरूरी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो