scriptSashastra Sainya Samaroh 2024: ये है टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी, Raipur में हुआ भव्य स्वागत, उमड़ी लोगो की भीड़ | Sashastra Sainya Samaroh 2024: This is T90 Bhishma tank and other artillery, | Patrika News
रायपुर

Sashastra Sainya Samaroh 2024: ये है टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी, Raipur में हुआ भव्य स्वागत, उमड़ी लोगो की भीड़

Sashastra Sainya Samaroh 2024: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में हो रहे भव्य सैन्य समारोह के लिए भारतीय सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी का शानदार स्वागत किया गया।

रायपुरOct 03, 2024 / 01:49 pm

Shradha Jaiswal

T90 TANK
Sashastra Sainya Samaroh 2024: छत्तीसग्रह के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में हो रहे भव्य सैन्य समारोह के लिए भारतीय सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी का शानदार स्वागत किया गया। रैली के रूप में तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, जयस्तंभ, और आश्रम चौक से गुजरते हुए, शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक इस ऐतिहासिक दृश्य को कैमरों में कैद किया।
Sashastra Sainya Samaroh 2024: 5-6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाली सैन्य प्रदर्शनी में सेना के जाबांज सैनिक अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। 5 और 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘सशस्त्र सैनिक समारोह 2024’ कार्यक्रम के लिए रायपुर प्रशासन और पुलिस द्वारा आज शहर में टी90 भीष्म टैंक और भारतीय सेना के अन्य तोपखाने का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश की सेवा करने और प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है। उन्नत सैन्य हथियार और उपकरण।
T90
यह भी पढ़ें

रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा कर रहे SSB जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, टैंकर IED से उड़ाया, दो की मौत,

सेना का टैंक देखने उमड़ी लोगो की भीड़

सेना के टैंक सहित अन्य आर्टिलरी को देखने लोगों का हुजूम उमड़ा। सड़क के दोनों ओर लोग सैन्य उपकरणों का स्वागत करते नजर आए। सैकड़ों लोग इस शानदार रैली को मोबाइल से कैप्चर करते दिखे। स्वागत कार्यक्रम में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
href="https://www.patrika.com/raipur-news/cg-video-great-welcome-for-t90-bhishma-tank-and-19035829" target="_blank" rel="noopener">सशस्त्र सैनिक समारोह 2024 में न सिर्फ सेना के हथियार देखने को मिलेंगे बल्कि बाइक राइड, घुड़सवारी हेलीकॉप्टर से कमांडो का मैदान में उतरना सहित कई रण कौशल का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में सेना के लगभग 500 जवान और अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
T90

Hindi News / Raipur / Sashastra Sainya Samaroh 2024: ये है टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी, Raipur में हुआ भव्य स्वागत, उमड़ी लोगो की भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो