scriptCG News: समय पर कार्यालय न आने और जल्दी जाने पर कर्मियों का कटेगा वेतन, कलेक्टर ने दिए निर्देश | Salary of employees will be deducted if they do not come to office on time and leave early | Patrika News
रायपुर

CG News: समय पर कार्यालय न आने और जल्दी जाने पर कर्मियों का कटेगा वेतन, कलेक्टर ने दिए निर्देश

CG News: कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की भी की। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रायपुरJan 18, 2025 / 10:10 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शुक्रवार को जिला महिला बाल विकास कार्यालय, रोजगार कार्यालय, नगर निगम और जिला अस्पताल पंडरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की भी की। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: जान हथेली में रख 5 नदी पार कर बच्चे पहुंचते हैं स्कूल, कलेक्टर ने की ये अपील

नगर निगम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाटा सेंटर में जाकर निष्ठा ऐप से ऑनलाइन उपस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान सभाकक्ष में सभी कर्मचारियों को बुलाया और उनकी उपस्थिति जांची और निष्ठा ऐप में एंट्री किए गए कर्मचारियों को क्रॉस चेक किया।
उन्होंने कहा कि सुबह किसी भी हाल में 10 बजे कार्यालय आ जाएं और शाम को 5:30 बजे से पहले कार्यालय ना छोड़ें, नहीं तो वेतन काटा जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका लगाने को कहा ताकि सभी की पहचान हो सके।

Hindi News / Raipur / CG News: समय पर कार्यालय न आने और जल्दी जाने पर कर्मियों का कटेगा वेतन, कलेक्टर ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो