scriptCG Election: निर्वाचन आयोग की बैठक, मार्च से पहले चुनाव पूरा होने के संकेत | Commission meeting, indications of completion of elections before March | Patrika News
रायपुर

CG Election: निर्वाचन आयोग की बैठक, मार्च से पहले चुनाव पूरा होने के संकेत

CG Election: बैठक में इस बात के संकेत दिए गए हैं कि चुनाव की प्रक्रिया मार्च से पहले पूरी कर ली जाएगी, ताकि बोर्ड की परीक्षाएं प्रभावित न हो। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले विशेष तौर पर मौजूद थीं।

रायपुरJan 18, 2025 / 11:24 am

Love Sonkar

CG Election

CG Election

CG Election: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी संभाग के संभागायुक्त, आईजी, सभी कलेक्टर व एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बैठक में इस बात के संकेत दिए गए हैं कि चुनाव की प्रक्रिया मार्च से पहले पूरी कर ली जाएगी, ताकि बोर्ड की परीक्षाएं प्रभावित न हो। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले विशेष तौर पर मौजूद थीं। बैठक में प्रशासनिक और कानूनी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Election: नगरीय निकाय चुनाव की लिमिट तय, अब इतने रुपए ही खर्च कर सकेंगे पार्षद प्रत्याशी

बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना था। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बूथ स्तर पर व्यवस्था मजबूत करने और चुनाव सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि शनिवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में रूट चार्ट एवं वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था, राजनीतिक दलों की बैठक, मतपत्र एवं निर्वाचन मतपत्र मुद्रण, प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई, अस्त्र-शस्त्र पर प्रतिबंध तथा लाइसेंस जब्ती, वाहनों की सघन चेकिंग, मदिरा बिक्री पर प्रतिबंध पर चर्चा हुई। पुलिस अफसरों ने सुरक्षा प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

Hindi News / Raipur / CG Election: निर्वाचन आयोग की बैठक, मार्च से पहले चुनाव पूरा होने के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो