दूसरे राज्यों की सरकारों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने स्टेशन और एयरपोर्ट में यात्रियों की जांच आरटी-पीसीआर से कराने आदेश दिया था, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अभी इस पर अमल नहीं किया है। इसलिए स्टेशन परिसर में जांच शुरू नहीं हो सकी। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि एडिशन कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर स्टेशन में कोरोना जांच की टीमें तैनात करने का आग्रह किया है। परंतु यह नहीं हो सका। जानकारी मिली है कि अमले की कमी हैं, इसलिए स्टेशन में जांच प्रक्रिया चालू नहीं हो पाई है। अभी एक से दो दिन का वक्त लग सकता है।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: लॉकडाउन में भी चलेंगी ट्रेनें, इन नियमों के साथ करनी होगी रेल यात्रा
रायपुर के स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव ने कहा, स्टेशन में कोरोना खतरे को देखते हुए जागरुकता के सभी तरीके अपनाए गए हैं। दोनों यात्री गेट पर कोरोना जांच कैम्प के लिए एडिशनल कलेक्टर और सीएमएचओ से बात की है। एक-दो दिन में जांच शुरू करने की सूचना मिली है।