यह भी पढ़ें: सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी नेता ने ट्रैफिक पुलिस को दिखाया रौब, पकड़ा कॉलर, कहा- जानते नहीं मैं कौन हूं
बता दें की आयकर अन्वेषण विभाग की 25 सदस्य टीम ने 20 जून की देर शाम को रायगढ़ के टीएमटी सरिया कारोबारी के रायपुर में देवेंद्र नगर और गायत्री नगर स्थित दो ठिकानों पर छापा मारा था। प्राथमिक जांच के दौरान ही लगातार कैश और लेन-देन के फर्जी दस्तावेज के दस्तावेज बरामद किए गए थे। गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद विभागीय अधिकारियों की टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही थी।यह भी पढ़ें: ASI का ट्रांसपोर्टर्स से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड, देखें VIDEO
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बाजार में कैश की कमी को देखते हुए नकदी रकम को हवाला कारोबार के लिए रखा गया था। यह राशि बड़े ही सुरक्षित तरीके से लोहे की तिजोरी और अलमारी में रखी गई थी।
संदिग्धों से होगी पूछताछ
कारोबारी के घर से बरामद दस्तावेज, कम्प्यूटर और लैपटाप में संदिग्ध लोगो के नाम मिले है। इसका जांच करने के बाद संदेह के दायरे में आने वाले लोगों को पूछताछ के लिए बुलवाया जाएगा। बताया जाता है कि कारोबारी के साथ लेनदेन करने वाले और दस्तावेजों में मिली जानकारी के आधार पर आने वाले दिनों में कुछ और कार्रवाई किए जाने के संकेत भी मिले है।