दोपहिया चालक सर्वाधिक शिकार
राज्य में पिछले 68 दिनों में 2793 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। इसमें 2635 वाहन चालक घायल और 1266 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे 70 फीसदी दोपहिया वाहन चालकों और सवार लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, लॉकडाउन को लेकर CM ने लिया ये बड़ा फैसला
130 से घटकर 114 ब्लैक स्पाट
राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति ने 2018 से 2020 में पिछले 3 वर्षो के दुर्घटनाजन्य स्थानों की समीक्षा कर 114 ब्लैक स्पाट को चिन्हाकित किया है। जबकि 2017 से 2019 के बीच इनकी संख्या 130 थी।
बिलासपुर में सर्वाधिक हादसे
राज्य के बिलासपुर जिले में 1 से 9 मार्च के बीच 15 दुर्घटनाओं मेंं 16 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर रायपुर जिले में 11 दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत और बलौदाबाजार में 10 हादसों में 12 लोगों की मौत हुई। वहीं सबसे कम सुकमा, बीजापुर और बस्तर में 2 से 4 हादसों में करीब 9 वाहन चालकों की मौत हुई।
चौंकाने वाले आंकड़े (बाक्स)
माह — दुर्घटना- घायल – मौत
जनवरी- 1453- 1467 – 636
फरवरी – 1040 – 922 – 472
मार्च — 300 — 246 – 158 (9 दिन में)