रायपुर

रफ्तार के कारण बिगड़ गया कार का बैलेंस, पहले टकराई डिवाइडर से और जा घुसी दीवार में, बाल – बाल बचे बाप – बेटी

राजधानी में एक कार अधिक रफ़्तार की वजह से अनियंत्रित हो गई। कार रास्ते में लहराते हुए दीवार में जा घुसी।

रायपुरJul 01, 2018 / 03:46 pm

Deepak Sahu

रफ्तार के कारण बिगड़ गया कार का बेलेंस, पहले टकराई डिवाइडर से और जा घूसी दीवार में. बाल – बाल बचे बाप – बेटी

रायपुर. राजधानी में एक कार अधिक रफ़्तार की वजह से अनियंत्रित हो गई। कार रास्ते में लहराते हुए दीवार में जा घुसी। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रास्ते से गुजरते लोगों ने कार में मौजूद पिता और बेटी को बाहर निकाला। ये हादसा बहुत ही भयंकर था लेकिन किस्मत से पिता और बेटी दोनों ही सुरक्षित है। साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकारी दी।

Hindi News / Raipur / रफ्तार के कारण बिगड़ गया कार का बैलेंस, पहले टकराई डिवाइडर से और जा घुसी दीवार में, बाल – बाल बचे बाप – बेटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.