शहर के सभी 237 राशन दुकान संचालकों की बैठक ली गई। इस दौरान खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने
राशनकार्डों की ईकेवायसी, नवीनीकरण, अक्टूबर माह के भंडारण, डीडी आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद ईकेवायसी जल्द कराने निर्देश दिया गया है।
रायपुर के अलावा शाम को धरसींवा इलाके के दुकानदारों की बैठक ली गई।
इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े
1. 2 लाख 6 हजार परिवारों को अब राशन मिलना हो जाएगा बंद! ये है वजह राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों की ई-केवायसी को लेकर लोग बेपरवाह हो गए हैं। बार-बार समय मिलने के बाद भी ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। छत्तीसगढ़ के
महासमुंद में 18 प्रतिशत लोगों ने ई-केवायसी कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जबकि, कई बार शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. लोगों को बड़ी राहत! यहां खुलेंगी 11 नई राशन दुकानें, 15 सितम्बर तक मंगाए गए आवेदन छत्तीसगढ़ में राशन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। अब लोग बड़े आसानी से अपना राशन ले सकेंगे। दरअसल रायपुर में 11 नई राशन दुकान खुलेंगी।
यहां पढ़े पूरी खबर… 3. अब राशन कार्ड पर टैक्स! सुनकर लोगों को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है माजरा नगर पंचायत कोपरा में नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से अवैध टैक्स वसूला जा रहा है। वो भी 300 रुपए। अफसरों की शह पर उनके मातहत प्रति कार्ड 300 रुपए की वसूली कर रहे हैं, जबकि प्रशासन का दावा है कि राशन कार्ड निशुल्क है। यह विवादित मामला नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
यहां पढ़े पूरी खबर…