scriptMahadev App Scam: ईडी के नोटिस पर रणबीर ने मांगी हफ्तेभर की मोहलत, कपिल शर्मा समेत इन अभिनेत्रियों को समन जारी | Ranbir asks for 1 week time on ED notice, summons issued to Hina Kapil | Patrika News
रायपुर

Mahadev App Scam: ईडी के नोटिस पर रणबीर ने मांगी हफ्तेभर की मोहलत, कपिल शर्मा समेत इन अभिनेत्रियों को समन जारी

Ranbir Kapoor Mahadev App conection : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ईमेल भेजकर रणबीर कपूर ने सप्ताहभर की मोहलत मांगी है। साथ ही महादेवबुक ऐप की जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

रायपुरOct 06, 2023 / 01:50 pm

Khyati Parihar

Ranbir asks for 1 week's time on ED notice, summons issued to Hina Kapil

कपिल शर्मा समेत इन अभिनेत्रियों को समन जारी

रायपुर। Ranbir Kapoor Mahadev App conection: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ईमेल भेजकर रणबीर कपूर ने सप्ताहभर की मोहलत मांगी है। साथ ही महादेवबुक ऐप की जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। ईडी ने उन्हें महादेव ऐप का प्रमोशन करने, महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के वैवाहिक समारोह में परफॉर्म करने और (Ranbir Kapoor Mahadev App conection) इसके एवज में हवाला के जरिए रकम लेने पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 6 अक्टूबर को रायपुर के ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज (Ranbir asked for 1 week’s time from ED) कराने कहा गया है।
बताया जाता है कि उपस्थिति दर्ज कराने पर ईडी महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के प्रमोशन करने, इसके एवज में रकम के भुगतान की प्रक्रिया, प्रमोशन कराने वाले के संबंध में पूछताछ कर बयान लेंगी। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि रणबीर सहित अन्य लोगों को नोटिस (Mahadev App Scam) जारी की गई है। इसकी तामिली होने पर रणबीर ने 7 दिन का समय मांगा है। उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि महादेव ऐप का सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर द्वारा प्रमोशन करने के इनपुट मिले थे। वहीं प्रमोशन के एवज में महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्रारा हवाला के जरिए रकम का भुगतान करने की जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ें

CG election 2023: प्रदेश प्रभारी माथुर के साथ भाजपा नेताओं का दिल्ली में घंटों मंथन, बदल सकते हैं कई प्रत्याशियों नाम

417 करोड़ जब्त

ईडी ने 15 सितंबर को प्रेस नोट जारी कर बताया था, महादेव ऐप प्रकरण में अब तक 417 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई है। इसमें नकदी, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी शामिल है। यह कार्रवाई रायपुर, भोपाल, मुंबई व कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर जब्त करना बताया गया था।
जुए-सट्टे की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में किसी तरह की सट्टे की सूचना मिलेगी, तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। -दिनेश सिन्हा, डीएसपी, क्राइम, रायपुर

यह भी पढ़ें

CG Politics: सीएम बघेल ने भाजपा के आरोपों पर किया पलटवार, बोले- धान खरीदी करते हैं, तो बताएं कब दबाया बटन ?

ईडी ने दी मोहलत
रणबीर कपूर का ईमेल मिलने के बाद उसे सप्ताहभर की मोहलत ईडी द्वारा दी गई है। बताया जाता है कि निर्धारित अवधि में नहीं आने और ठोस वजह नहीं बताने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईडी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि समंस की तामिली होने के बाद इसकी (Mahadev App Scam) अवहेलना करने पर विभागीय टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। लेकिन, इसके पहले अंतिम भेजकर नोटिस जारी कर मौका दिया जाएगा।
वैवाहिक समारोह में शामिल हुए

Mahadev App Scam: महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर के वैवाहिक समारोह में फरवरी 2023 में शामिल होने वाले दर्जन भर बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी टारगेट में हैं। बताया जाता है कि उन सभी को ईडी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित ईडी के दफ्तर में बुलवाया गया है। बता दें कि सौरभ चंद्राकर ने अपने विवाह समारोह में बॉलीवुड, टॉलीवुड के सेलेब्रेटी, वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर और खानसामा को मुंबई से बुलवाया (Ranbir Kapoor Mahadev App conection) गया था। इसके लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। वहीं इवेंट कंपनी मैनेजमेंट कंपनी आर-1 प्राइवेट लिमिटे़ड के संचालक योगेश पोपट को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए गए और 42 करोड़ रुपए की होटल बुकिंग करवाई गई थी।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को भी समन

Mahadev App Scam: ईडी ने इस मामले में गुरुवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हिना खान को भी समन (Hina Khan) जारी किया।
17 लोगों के नाम आए थे सामने

महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के वैवाहिक समारोह के बाद 18 सितंबर को दुबई के 7 स्टार होटल में आयोजित पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें (Kapil Sharma) सनी लियोनी, टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई लोग शामिल हुए थे।

Hindi News / Raipur / Mahadev App Scam: ईडी के नोटिस पर रणबीर ने मांगी हफ्तेभर की मोहलत, कपिल शर्मा समेत इन अभिनेत्रियों को समन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो