scriptरमन बोले- आप पांच साल से छत्तीसगढ़ के साथ खेल ही तो रहे हैं, जवाब में CM ने कहा-हाऊ क्यूट डॉक्टर साहब, आप ये सब कैसे कर लेते हैं | Raman said- You have been playing with Chhattisgarh for five years. | Patrika News
रायपुर

रमन बोले- आप पांच साल से छत्तीसगढ़ के साथ खेल ही तो रहे हैं, जवाब में CM ने कहा-हाऊ क्यूट डॉक्टर साहब, आप ये सब कैसे कर लेते हैं

CG Politics : सोशल मीडिया पर बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते हुए एक फोटो जमकर वायरल हुई।

रायपुरOct 12, 2023 / 08:28 am

Kanakdurga jha

रमन बोले- आप पांच साल से छत्तीसगढ़ के साथ खेल ही तो रहे हैं, जवाब में CM ने कहा-हाऊ क्यूट डॉक्टर साहब, आप ये सब कैसे कर लेते हैं

रमन बोले- आप पांच साल से छत्तीसगढ़ के साथ खेल ही तो रहे हैं, जवाब में CM ने कहा-हाऊ क्यूट डॉक्टर साहब, आप ये सब कैसे कर लेते हैं

रायपुर। CG Politics : सोशल मीडिया पर बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते हुए एक फोटो जमकर वायरल हुई। यहां फोटो राजीव भवन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले या बैठक के दौरान की बताई जा रही है। इसके बाद भाजपा ने इसे एक्स पर शेयर किया और चुनावी माहौल बनाने की कोशिश तेज कर दी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार किया कि वे खाना खाने के बाद कुछ समय कैंडी क्रश खेलते हैं। उन्होंने कहा, यह तस्वीर बैठक से पहले की है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बीच सोशल मीडिया में वॉर भी शुरू हो गया है। दोनों एक के बाद एक कई पोस्ट की है। डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया में लिखा है कि भूपेश बघेल पांच साल से छत्तीसगढ़ के साथ खेल रहे हैं। इस पर सीएम ने लिखा है कि हाऊ क्यूट डॉ. साहब। आप यह सब कैसे कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें : नवजातों में बढ़ रही शुगर की बीमारी, एक लाख में 10 बच्चे चपेट में

दरअसल, भाजपा ने अपने ऑफिशल एकाउंट से फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि भूपेश भी निश्चिंत हैं। उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने कैंडी क्रश खेलना उचित समझा। इसके जवाब में सीएम ने लिखा है कि पहले भाजपा को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं। भौंरा क्यों चलाता हूं। गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं। प्रदेश में छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फोटो मिल गई, जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज है। उन्होंने आगे लिखा है कि दरअसल, उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा और गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूं, वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक का झलका दर्द, बोले.. जगदलपुर में प्रचार नहीं करूंगा, संगठन में रहकर करूंगा काम

रमन ने यह लिखा

सीएम की प्रक्रिया पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने लिखा, भूपेश पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ खेल ही तो रहे हैं। कभी लैंड स्केम गेम, कभी कोल स्केम गेम, कभी सेंड स्केम गेम और कभी लिकर स्केम गेम। अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं। गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं और आपकी सरकार 420 लेवल पर। वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है।
यह भी पढ़ें : ट्रेनों की बिगड़ी चाल के बीच नई टाइम टेबल 5 से 10 मिनट फास्ट

भूपेश ने यह लिखा

डॉ. सिंह के पोस्ट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि हाऊ क्यूट डॉ. साहब। आप यह सब कैसे कर लेते हैं। कोई टॉनिक वानिक तो नहीं लेते हो। परिवार और विस्तारित परिवार के साथ 15 साल तक कमिशनखोरी का कॉमनवेल्थ खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे? चिंता मत करो, मैं केवल कैंडीज को कुचल रहा हूं, लेकिन जनता कमिशनखोरों को फिर से कुचलने जा रही है। इसके जवाब में डॉ. सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में का एक वीडियो शेयर कर फिर जवाब लिखा है।

Hindi News / Raipur / रमन बोले- आप पांच साल से छत्तीसगढ़ के साथ खेल ही तो रहे हैं, जवाब में CM ने कहा-हाऊ क्यूट डॉक्टर साहब, आप ये सब कैसे कर लेते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो