scriptरायपुर : क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश,स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ से की चर्चा | Raipur: Instructions to keep a close watch on people living in quarant | Patrika News
रायपुर

रायपुर : क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश,स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ से की चर्चा

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी मौजूद थीं।

रायपुरMar 24, 2020 / 06:51 pm

Shiv Singh

रायपुर : क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश,स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ से की चर्चा

रायपुर : क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश,स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ से की चर्चा

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने मंगलवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर कोविड-19 का संक्रमण रोकने किए गए उपायों की समीक्षा की।
क्वारंटाइन सेंटर्स और होम-क्वारंटाइन पर विशेष नजर
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के क्वारेंटाइन सेंटर्स और होम-क्वारेंटाइन में रह लोगों की लगातार निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने क्वारेंटाइन के मानकों और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने कहा। स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों को 3-प्लाई और एन-95 मास्क तथा पी.पी.ई. का जरूरत के मुताबिक ही सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए पर्याप्त संसाधन सुरक्षित रखने कहा। उन्होंने जिले की मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता की समीक्षा कर कोविड-19 का संक्रमण रोकने तथा इलाज की सभी तैयारियां रखने के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए।

Hindi News / Raipur / रायपुर : क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश,स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ से की चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो