script#Kharun को प्रदूषित कर रहे आठ नाले, ट्रीटमेंट करेंगे सिर्फ 1 का | Raipur : eight rivulets polluting Kharun, treatment would just one | Patrika News
रायपुर

#Kharun को प्रदूषित कर रहे आठ नाले, ट्रीटमेंट करेंगे सिर्फ 1 का

शहर का जो गंदा पानी खारुन नदी में मिल रहा है, उसके ट्रीटमेंट के लिए
भाठागांव एनीकट के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा।

रायपुरMar 03, 2016 / 01:18 pm

आशीष गुप्ता

kharun river front

kharun polluting

संतराम साहू/रायपुर. शहर का जो गंदा पानी खारुन नदी में मिल रहा है, उसके ट्रीटमेंट के लिए भाठागांव एनीकट के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसकी लागत 6 करोड़ 18 लाख रुपए होगी। नदी को प्रदूषित कर रहे 8 बड़े नालों में से सिर्फ 1 ही में प्लांट लगाए जाने पर सवाल भी उठने लगे हैं।

एमआईसी से प्रस्ताव पास होने के बाद इसे पर्यावरण विभाग को भेज दिया है। पर्यावरण की मंजूरी के बाद इसे राज्य शासन को भेजा जाएगा। शासन की हरी झंडी के बाद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू होगा।

इंटेकवेल के पास गिरता है नाला
भाठागांव के पास निगम के इंटेकवेल के पास ही बड़ा नाला गिरता है। गर्मी में खारुन में पानी कम होने के बाद नाले की गंदगी वहीं रूक जाती है। एेसे में जब इंटेकवेल में खारुन से पानी खींचा जाता है, तो नाले की गंदगी भी इंटेकवेल में चली जाती है।

इस वजह से पानी में बदबू आती है। हालांकि पानी को रावणभांटा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पीने योग्य करने के बाद पूरी तरह से जांच कर टंकियों में सप्लाई किया जाता है।

सर्वे वॉप्कोस कंपनी ने भी जताई है चिंता
खारुन रिवर फ्रंट के लिए आरडीए द्वारा नियुक्त सलाहकार वॉप्कोस कंपनी ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में खारुन में बढ़ते प्रदूषण पर भी चिंता जाहिर की है। कंपनी ने खारुन में गिरने वाले सीवरेज के गंदे पानी को रोकने की सलाह दी है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खारुन में गिरने वाले नालों के गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर ही छोड़ा जाए, तो खारुन प्रदूषित नहीं होगी। कंपनी ने अपने सुझाव में कहा है कि नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाना आवश्यक है।

अन्य नालों के पानी का ट्रीटमेंट करना भी जरूरी
खारुन में भाठागांव एनीकट के पास गिरने वाले नाले के अलावा महादेव घाट, काठाडीह, रायपुरा, सरोना के पास वार्डों से होकर खारुन में नालों का गंदा पानी गिरता है।

इन नालों के पानी को भी ट्रीटमेंट करने की जरूरत है। करीब सात और जगहों पर बड़े नालों के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की जरूरत है। इन सभी के लिए करीब 30 से 40 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Kharun में गिर रहे आठ बड़े नाले


खारुन नदी में निगम सीमा अंतर्गत वर्तमान में आठ बड़े नालों का गंदा पानी गिर रहा है। इससे खारुन प्रदूषित हो रही है। पूरी नदी जलकुंभी से पटी है सो अलग। इसके अलावा यहां धार्मिक अनुष्ठानों और प्रतिमाओं के कचरे से भी पानी महादेव घाट पर ज्यादा गंदा रहता है। साथ ही काठाडीह, रायपुरा, सरोना के पास भी गंदे नाले का पानी खारुन में गिरता है।

Hindi News / Raipur / #Kharun को प्रदूषित कर रहे आठ नाले, ट्रीटमेंट करेंगे सिर्फ 1 का

ट्रेंडिंग वीडियो