रायपुर. अवंति विहार स्थित केंद्रीय उप मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय में गुरुवार को सीबीआई ने सहायक श्रम आयुक्त प्रफुल्ल कुमार नायक को लेबर ठेकेदार से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। नायक ने लाइसेंस नवीनीकरण की एवज में राशि मांगी थी। जब उप मुख्य श्रमायुक्त को CBI ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया तब भी बेशर्म श्रमायुक्त नायक हँसते रहे। शिकायत के बाद भिलाई की सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने शाम को कार्यालय में कार्रवाई की। इसके बाद टीम ने नायक के शंकर नगर वीआईपी स्टेट के करिज्मा अपार्टमेंट स्थित घर की तलाशी ली। यहां से टीम ने नगदी और जेवर बरामद किए हैं। सीबीआई एसपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया, भिलाई के ठेकेदार कुंदन सिन्हा की शिकायत की पुष्टि करने के बाद छापा मारा गया।