छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन ?… रेणुका सिंह ने दिया जवाब, दिल्ली में सबसे ज्यादा चल रहा इनका नाम
इस दौरान उसने बताया कि मशीन लगाने का काम चल रहा है। बारिश के कारण विशेषज्ञों के नहीं आने के कारण केबलिंग और फास्टैग मशीन लगाने में विलंब हो रहा है। इसे जल्दी ही फिट कर नए सेटअप से किराया लिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति द्वारा पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की गई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद 28 नवंबर को एयरपोर्ट डायरेक्टर ने पार्किंग ठेकेदार को 7 दिन का समय दिया था।
30 मिनट तक 10 रुपए
30 से 120 मिनट का 15 रुपए
24 घंटे का 45 रुपए हल्की चार पहिया वाहन
30 मिनट तक 20 रुपए
30 से 120 मिनट का 35 रुपए
24 घंटे का 105 रुपए
भारी वाहन के लिए
30 मिनट तक 20 रुपए इसके बाद 50 रुपए
24 घंटे का 150 रुपए
90 में से 72 करोड़पति उम्मीदवारों ने जीता चुनाव, कोई पांचवीं पास तो कोई अनपढ़ भी विधायक की लिस्ट में…
ऑटोमेटिक मशीन से होगी वसूली
पार्किंग नाका में निजी वाहन के प्रवेश करने पर प्रथम 4 मिनट का कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके बाद नियमानुसार ऑटोमेटिक मशीन से इसका शुल्क लिया जाएगा। इसकी सुविधा नहीं होने पर वाहन चालक नकदी भी भुगतान कर सकेंगे। वहीं नियमानुसार किराए की पर्ची भी वाहन चालक को मिलेगी।
– प्रवीण जैन, एयरपोर्ट डायरेक्टर