scriptरायपुर एयरपोर्ट को पूरे भारत में मिला पांचवा स्थान, 15 लाख यात्रियों का हो चुका आवागमन… 2023 के सर्वे के बाद मिला अवार्ड | Raipur airport 5th place in entire India,15 lakh passengers handled | Patrika News
रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट को पूरे भारत में मिला पांचवा स्थान, 15 लाख यात्रियों का हो चुका आवागमन… 2023 के सर्वे के बाद मिला अवार्ड

Swami Vivekananda Airport Raipur : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को उत्कृष्ट यात्री सेवा एवं सर्विस क्वालिटी के लिए देशभर में पांचवा स्थान मिला है।

रायपुरMar 17, 2024 / 01:31 pm

Kanakdurga jha

airport.jpg
Swami Vivekananda Airport Raipur : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को उत्कृष्ट यात्री सेवा एवं सर्विस क्वालिटी के लिए देशभर में पांचवा स्थान मिला है। एयरपोर्ट काउंसिल आफ इंडिया(एसीआई) द्वारा 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के बीच सर्वे किया गया था। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी(एएसक्यू) द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर रायपुर एयरपोर्ट को 5 में 4.88 अंक दिए गए है।
यह भी पढ़ें

कॉलरीकर्मी के पास शख्स ने किया फोन, बोला- मैं डीजीपी बोल रहा हूं, बेटे को बचाना चाहते हो तो तुरंत 1 लाख रुपए भेजो



यात्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर एएसक्यू द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई थी, इसमें 15 लाख यात्रियों के आवागमन वाले देशभर के करीब 50 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट को 5वां स्थान मिला है। सालभर में चार बार किए गए सर्वे रिपोर्ट के बाद रायपुर एयरपोर्ट की रैकिंग की गई है। बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट को प्रथम, चेन्नई एवं वाराणसी को क्रमश दूसरा और तीसरा और त्रिची को चौथा स्थान मिला है।
यह भी पढ़ें

अब सोलर हैंगिंग फेंसिंग से रोकेंगे हाथियों का आतंक, इन इलाकों में बना पायलेट प्रोजेक्ट…17 लाख हुए खर्च



इन बिन्दुओं को शामिल किया

सर्वे में 33 प्रमुख बिन्दुओं को शामिल किया गया था, इसमें एयरपोर्ट के टर्मिनल, साफ-सफाई, पानी, बैठक व्यस्था, फूड स्टाल, यात्री सुविधाएं और कर्मचारियों के व्यवहार को शामिल किया गया था। साथ ही तकनीकी मामलों में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, साइन बोर्ड, टर्मिनल भवन में चलने की दूरी, चेकिंग काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को शामिल किया गया था।

Hindi News/ Raipur / रायपुर एयरपोर्ट को पूरे भारत में मिला पांचवा स्थान, 15 लाख यात्रियों का हो चुका आवागमन… 2023 के सर्वे के बाद मिला अवार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो