scriptAlert :अगले 48 में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी | Rainfall in many areas of chhattisgarh in the next 48 hour | Patrika News
रायपुर

Alert :अगले 48 में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Chhattisgarh Weather Forecast: प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हो सकती है। राजधानी के मौसम विज्ञान केंद्र, लालपुर ने प्रदेश के नार्थ छत्तीसगढ़ को द्यह्यह्नह्वश;अति संभावनाह्म्ह्यह्नह्वश; की केटेगरी में रखा है, जिसके मुताबिक अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग डिवीजन में बारिश की संभावना 50 फीसदी से अधिक हैं।

रायपुरDec 12, 2019 / 10:11 pm

Karunakant Chaubey

cg_weather_forcast.jpg

रायपुर. Chhattisgarh Weather Forecast: प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हो सकती है। राजधानी के मौसम विज्ञान केंद्र, लालपुर ने प्रदेश के नार्थ छत्तीसगढ़ को द्यह्यह्नह्वश;अति संभावनाह्म्ह्यह्नह्वश; की केटेगरी में रखा है, जिसके मुताबिक अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग डिवीजन में बारिश की संभावना 50 फीसदी से अधिक हैं।

बारिश की मुख्य वजह राजस्थान से आने वाली चक्रीय चक्रवात को बताया जा रहा है, जिसकी वजह से एक दिन पहले भोपाल सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई। अब यह सिस्टम राजस्थान से मध्यप्रदेश अब छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ चुका है। बेमौसम बारिश के सवाल पर मौसम वैेज्ञानिकों का कहना है कि ठंड के दिनों में यह सिस्टम बन जाता है। यह सामान्य स्थिति हैं।

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि चक्रीय चक्रवात की वजह से 13 और 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। अंबिकापुर में इसका असर ज्यादा रहेगा। धीरे-धीरे अन्य डिवीजन में असर कम होता जाएगा।

इसलिए होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर को छू रहा है, वहीं चक्रीय चक्रवाती हवाएं 2.1 किमी. के घेराव में राजस्थान से पूर्व की ओर से आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह यह मध्यप्रदेश के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेगा, वहीं दो दिन तक इसका असर रहेगा।

यहां बारिश की संभावना अधिकमौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सबसे ज्यादा असर अंबिकापुर डिवीजन में रहेगा। सिस्टम का प्रभाव उत्तर से दक्षिण की ओर से बढ़ेगा, जिसके बाद यह बिलासपुर फिर रायपुर और दुर्ग संभाग में होगा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश की संभावना कम जताई गई है, लेकिन चिन्हित इलाकों में असर अधिक रहेगा।

छाएं रहेंगे बादल, गिरेगा तापमानमौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाएं रहेंगे। इसलिए 13 और14 को कड़ी धूप कई इलाकों में नहीं मिल पाएगा। इसका असर तापमान में देखने को मिलेगा। शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है, वहीं प्रदेश में दो दिन ठंड और बढ़ सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

Hindi News / Raipur / Alert :अगले 48 में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो