साक्षात्कार प्रक्रिया की तैयारी, तीन महीने के लिए होगी नियुक्ति
रायपुर•Apr 09, 2020 / 12:39 am•
VIKAS MISHRA
कोरोना से निपटने संविदा पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ रखेगा रेलवे
रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का रायपुर रेल मंडल कोरोना आपदा से निपटने तीन महीने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से लेकर मेडिकल स्टाफ को संविदा पर नियुक्त कर रहा है। रेलवे चिकित्सालय विभाग ने विशेषज्ञों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। 10 जीडीएमओ, 4 विशेषज्ञ डॉक्टर, 12 स्टाफ नर्स, 2 फार्मासिस्ट एवं 3 लैब अधीक्षक संविदा पर रखे जाएंगे। रेलवे चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ को वेंटिलेटर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। रायपुर रेल मंडल में लगभग 200 क्वारंटाइन बेड बनाए जा रहे हैं। कम्युनिटी हॉल, रेलवे इंस्टिट्यूट, आरपीएफ बैरक को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया है। 200 में से 112 क्वारंटाइन बेड और 10 आइसोलेशन बेड तैयार है। चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर की निगरानी में कॉलोनियों, कार्यालयों, कंट्रोल रूम, रनिंग रूम, आरपीएफ बैरक, लॉबी रूम में ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है।
24 घंटे सेवाएं
रेलवे 24 घंटे आपातकालीन कक्ष बनाया है। क्योंकि लॉकडाउन में पार्सल बुकिंग, मालगाड़ी परिचालन, कंट्रोल रूम सिग्नल, रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस कराया जा रहा है।
Hindi News / Raipur / कोरोना से निपटने संविदा पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ रखेगा रेलवे