scriptPublic Holiday: सोमवार को सार्वजनिक अवकाश पर बड़ा अपडेट, सरकार ने लिया ये फैसला | public holiday: Update on public holiday on 16 September | Patrika News
रायपुर

Public Holiday: सोमवार को सार्वजनिक अवकाश पर बड़ा अपडेट, सरकार ने लिया ये फैसला

Public Holiday: 16 सितंबर को देशभर में ईद उल मिलाद पर्व मनाया जाएगा। वहीं इस दिन सार्वजनिक अवकाश को लेकर लोगों के मन में संदेश है। जिसे लेकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है..

रायपुरSep 14, 2024 / 05:55 pm

चंदू निर्मलकर

Public Holiday, Public Holiday 2024, news cg
Public Holiday: सितंबर में एक के बाद एक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो रही है। गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज समेत अन्य पर्व के बाद अब आने वाले सोमवार यानी 16 सितंबर को एक और सार्वजनिक अवकाश ( Public Holiday) को लेकर सरकार ने ऐलान कर दिया है। वहीं साप्ताहिक अवकाश मिलाकर लगातार दो दिन लगातार स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

Public Holiday: छत्तीसगढ़ का सरकार का फैसला

Public Holiday: सितंबर का महीना इस बार स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खासा खुशियों से भरा हुआ है। इस महीने कई महत्वपूर्ण त्यौहार आने के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। इस 16 सितंबर को ईद उल मिलाद पर्व को लेकर सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से छुट्टी का ऐलान किया है। बता दें कि सितंबर महीने के कैलेंडर के अनुसार कई छुट्टियां लगातार भी पड़ेगी, जिससे परिवारों को छोटी यात्राएं करने और छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Public Holidays 2024: सितंबर में 11 दिन रहेंगी छुट्टियां, लेकिन 12 दिन रहेंगे स्कूल-दफ्तर बंद, जानिए क्यों…

CG Public Holiday: 16 सितम्बर को अवकाश

ईद-ए-मिलाद मुसलमानों के लिए एक अनमोल त्यौहार है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाते हैं। इसे मुहम्मद का जन्मदिन, नबी दिवस या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है। भारत में, यह एक गजटेड अवकाश ( Public Holiday 2024 ) है। दुनिया भर के मुसलमान इस त्यौहार को बहुत खुशी के साथ मनाते हैं। 2024 में ईद-ए-मिलाद (मौलिद अल-नबी) 16 सितंबर को पड़ेगी। दो दिन लगातार स्कूल में बच्चों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि 15 सितंबर को रविवार और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद मनाया जाएगा।

Public Holiday 2024: जानिए कहां कितनी छुट्टी

कई बड़े त्योहारों का जश्न अगस्त में मनाया जा चुका है. वहीं, कुछ की रौनक सितंबर में नजर आएगी. जानिए साल के 9वें महीने यानी सितंबर 2024 में किन त्योहारों पर स्कूल बंद रहेंगे।
Public Holiday, Public Holiday Update
13 सितंबर – रामदेव जयंती / तेजा दशमी (शुक्रवार) – राजस्थान14 सितंबर – दूसरा शनिवार / ओणम – पूरे भारत / केरल

15 सितंबर – रविवार / थिरुवोणम – पूरे भारत / केरल
16 सितंबर – ईद-ए-मिलाद (सोमवार) – पूरे भारत
17 सितंबर 2024 – विश्वकर्मा जयंती (सोमवार) – उत्तर भारत
8 सितंबर – दूसरा रविवार
15 सितंबर – तीसरा रविवार
22 सितंबर – चौथा रविवार
29 सितंबर – पांचवां रविवार

Hindi News / Raipur / Public Holiday: सोमवार को सार्वजनिक अवकाश पर बड़ा अपडेट, सरकार ने लिया ये फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो