Public Holiday: 26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल, दफ्तर और बैंक सभी रहेंगे बंद
Public Holiday: 26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगी। छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अवकाशों की सूची में जन्माष्टमी पर सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित की है..
26th August holiday declared: रक्षाबंधन के बाद 26 अगस्त को पड़ने जा रही कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित की गई अवकाशों की सूची में इसकी सूचना है। बता दें कि हर साल प्रकाशित होने वाली सार्वजनिक, सामान्य और ऐच्छिक अवकाशों की सूची में 26 अगस्त पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 19 अक्टूबर को 2023 को ही प्रकाशित कर दिया था।
Public Holiday: सार्वजनिक अवकाश के चलते प्रदेश में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। दफ्तरों और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। इससे पहले शनिवार को भी सरकारी दफ्तार और बैंक बंद रहेंगे। ऐेसे में अगर कोई जरूरी काम है तो आज-कल निपटा लें। इसके बाद अगले 27 अगस्त यानी मंगलवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुलेंगे।
CG Public Holiday: 19 अगस्त पर सरकार ने जारी किया था नवीन अधिसूचना
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। राज्य सरकार ने 19 अगस्त 2024, सोमवार को ‘रक्षाबंधन’ पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व में सामान्य अवकाश घोषित किया गया था। नवीन अधिसूचना के अनुसार अब 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर छत्तीसगढ़ में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 11 अक्टूबर 2023 जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है।
सितंबर महीने में एक छुट्टी
छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अवकाशों की सूची में सितंबर महीने में सिर्फ एक ही सार्वजनिक अवकाश की घोषणा है। 17 सितंबर यानी मंगलवार को ईद ए मिलाद मनाया जाएगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित की है।
और भी है खबरें..
August Holidays: अगस्त में छुट्टियों की बहार, 13 दिन रहेगा अवकाश, देखिए पूरी लिस्ट अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। जानकारी खुशी होगी कि इस महीने 13 दिन अवकाश रहेगा। इसकी शुरुआत हरियाली अमावस्या से होगी। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में प्रमुख पर्व व त्योहार मनाए जाएंगे। जिसके चलते स्कूलों के अलावा शासकीय कार्यालय व बैंकों में भी अवकाश रहेगा। यहां पढ़िए पूरी खबर…
Hindi News / Raipur / Public Holiday: 26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल, दफ्तर और बैंक सभी रहेंगे बंद