विवि प्रबंधन ने सभी पाठ्यक्रम की पढाई सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती करने का निर्णय लिया है। विवि प्रबंधन 194 पद में 27 प्रोफेसर, 52 एसोसिएट प्रोफेसर और 115 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसके अलावा दो अतिथि ग्रंथपाल की भी भर्ती विवि ने निकाली है। इन्हें 30 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। सभी पदों के लिए विवि ने 22 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए थे।
कई वर्षों से नहीं हुई विवि में नियमित भर्ती
रविवि में कई वर्षो से नियमित प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती नहीं हुई है। 2017 के बाद नियमित पद खाली पड़े हैं। 220 पद व्याख्याता के स्वीकृति हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 90 व्याख्याता ही कार्यरत हैं। जबकि, इस वर्ष विवि में एमए सिंधी भाषा, फॉर्मेसी में चार नए कोर्स, चार वर्षीय बीए, बीकॉम, बीएससी. बीएड, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ कामर्स शामिल हैं। इन कोर्स के शुरू होने से लगभग 400 सीटें विवि में बढ़ी है। लेकिन, पढ़ाने के लिए व्याख्ताओं की एक भी भर्ती नहीं की गई। अधिक आवेदन मिले, इसलिए चयन में देरी
विवि के उप कुल सचिव (सामान्य प्रशासन) अनिमेष देवांगन ने बताया कि अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती में विवि में कार्यरत पुराने अतिथि व्याख्याताओं को प्राथमिकता दी जानी है। उनकी चयन की प्रक्रिया चल रही है। उनके चयन के बाद शेष बचे पदों पर आवेदन करने वाले प्रतिभागियों को बुलाया जाएगा। कार्यरत पुराने अतिथि व्याख्याताओं के चयन और अधिक फार्म आने के कारण सूची निकालने में दो दिन की देरी हो रही है।
इन विषयों के लिए अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती
मानव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और समाज कार्य, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं होटल मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, साहित्य व भाषा अध्ययनशाला, सिंधी भाषा, अर्थशास्त्र, भौतिकी एवं खगोल भौतिकी, तुलनात्मक धर्म, दर्शप व योग, इलेक्ट्रानिक्स एवं फोटोनिक्स, क्षेत्रीय अध्ययनशाला एवं अनुसंधान, गणित, प्रबंधन, विधि, जैव-प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी, भू-विज्ञान, रत्न विज्ञान, जैविकी अध्ययनशाला, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान, मूल विज्ञान केंद्र, पर्यावरण विज्ञान, अध्ययनशाला एवं विषय, अध्यापक शिक्षण संस्थान, अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन, फार्मेसी, कॉमर्स, फारेंसिक साइंस और ग्रंथपाल।