यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन: अब विवाह, अंत्येष्टि में शामिल होने केवल इतने लोगों को मिलेगी अनुमति
आलू-प्याज 15 रुपए से नीचे, चिल्हर में 50 तक बिकाराजधानी के कई बाजारों में आलू-प्याज 40 से 50 रुपए तक पहुंच गई, जबकि भनपुरी थोक बाजार में आलू 11 रुपए व प्याज प्रति किलो 13 से 14 रुपए में बिका। चिल्हर बाजार में कई स्थानों पर आलू प्याज वाजिब की कीमत पर यानि 20 रुपए किलो पर भी बिकने की जानकारी मिली। भनपुरी थोक आलू-प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि हमने खाद्य विभाग से मांग की है कि मुनाफाखोरी करने वाले रिटेल दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही हो।
गुरूवार को चिल्हर बाजार में सब्जियां थोक के मुकाबले दो से तीन गुणा की कीमत पर बिकी। डूमरतराई थोक बाजार में टमाटर 100 से 300 रुपए कैरेट यानि 4 से 12 रुपए की कीमत पर बिका, लेकिन चिल्हर में टमाटर की कीमतें 40 से 50 रुपए तक पहुंच गई। शास्त्री बाजार में हालांकि टमाटर 25 से 30 रुपए में बिका, लेकिन अन्य बाजारों में जमकर मुनाफाखोरी हुई।
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि पर कोरोना का असर: बंद रहेंगे देवी मंदिरों के दरवाजे, नहीं जलेगी मनोकामना ज्योत
आज भी मुनाफाखोरीरिटेल बाजारों में आज भी महंगाई का झटका लगने की आशंका है। थोक कारोबारियों का कहना है कि डिमांड की वजह से थोक की कीमतें हल्की बढ़ सकती है, लेकिन इसका फायदा चिल्हर कारोबारी फिर उठा सकते हैं। लॉक-डाउन लगने के पहले 9 अप्रैल की शाम 6 बजे के पहले तक खरीदारी होगी।