scriptप्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 2700 करोड़ की सौगात, इन बड़े कार्यों का करेंगे शिलान्यास, 21 स्टेशन और 83 ब्रिज शामिल | Prime Minister Modi will give gift of 2700 crore to Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 2700 करोड़ की सौगात, इन बड़े कार्यों का करेंगे शिलान्यास, 21 स्टेशन और 83 ब्रिज शामिल

PM Modi Video Conferencing : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

रायपुरFeb 26, 2024 / 11:52 am

Kanakdurga jha

pm_modi_video_conference.jpg
PM Modi Video Conferencing : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। छत्तीसगढ़ के लिए 2700 करोड़ के कार्य भी शामिल हैं। पीएम मोदी को सुनने के लिए रेलवे प्रशासन सुबह 10 बजे से फाफाडीह से स्टेशन तक एक्सप्रेस वे सड़क को बंद रखेगा। इस दौरान रेल अफसर भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

ठेकेदार की लेटलतीफी से सरकार को होगा करोड़ों का नुकसान, 200 करोड़ का प्रोजेक्ट अब पहुंचेगा ढाई सौ करोड़ तक



21 स्टेशन और 83 ब्रिज शामिल

PM Modi Video Conferencing : रेल अफसरों के अनुसार छतीसगढ़ में लगभग 2700 करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास तथा रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम शामिल है। (pm modi video confere
ce) 21 स्टेशनों तथा 83 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडरब्रिज का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

हाइपर क्लब गोलीकांड के आरोपी को मौज कराने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अस्पताल में भी कर रहा था अय्याशी… कलेक्टर ने की कड़ी कार्रवाई



Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जाने वाले स्टेशनों में 17 स्टेशनों में कोरबा, रायगढ़, (pm modi) राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, (pm modi) निपनिया, मंदिरहसौद एवं भिलाई स्टेशन शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 2700 करोड़ की सौगात, इन बड़े कार्यों का करेंगे शिलान्यास, 21 स्टेशन और 83 ब्रिज शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो