कोरोनाकाल के दौर में शादी अटेंड कर रही हैं, तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा। और राजातालाब निवासी शेख मुख्तियार को पकड़ा। आरोपी एक सिक्युरिटी कंपनी में काम करता है। उसके पास से 360 प्रतिबंधित नाइट्रो-10 की गोलियां बरामद हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।महिला कृषक का समूह हल्दी और अदरक की फसल लगाकर हो रहीं मालामाल
बड़ा सवाल: कहां से आ रही गोलियां
शहर में नशे की गोलियां और कफ सिरप का अवैध धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं। इससे साबित हो चुका है कि बड़े पैमाने पर नशे की गोलियां खपाई जा रही है। ये गोलियां कौन खपा रहा है और कहां से सप्लाई हो रही है? पुलिस को स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है। इससे सप्लाई नेटवर्क नहीं टूट पा रहा है।