scriptबस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों पर पुलिस सख्त, दो पर ठगी का केस दर्ज, भेजा जेल | Police strict fake booking bus stand | Patrika News
रायपुर

बस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों पर पुलिस सख्त, दो पर ठगी का केस दर्ज, भेजा जेल

Raipur News : भाठागांव बस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों, हॉकरों और बदमाशों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है।

रायपुरJun 26, 2023 / 12:02 pm

चंदू निर्मलकर

बस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों पर पुलिस सख्त, दो पर ठगी का केस दर्ज, भेजा जेल

बस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों पर पुलिस सख्त, दो पर ठगी का केस दर्ज, भेजा जेल

Raipur News : भाठागांव बस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों, हॉकरों और बदमाशों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है। पिछले दिनों 20 दुकानों को बंद कराने के बाद अब ऐसे बुकिंग एजेंटों और हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो किसी भी रजिस्टर्ड ट्रेवल्स एजेंसी के नहीं हैं। सवारियों से अधिक रकम लेकर टिकट काट रहे हैं। रविवार को पुलिस ने ऐसे दो फर्जी एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया। (raipur news) इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया। पहली बार पुलिस ने फर्जी एजेंटों पर ठगी का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक भाटागांव चौक में ओवरब्रिज के पास आफरीन ट्रेवल्स के नाम से अवैध रूप से टिकट बुकिंग की शिकायत मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां कुछ यात्रियों को बैठाकर रखा गया था। अरशद खान और मोहम्मद कामरान उर्फ कैफ आफरीन ट्रेवल्स के नाम से रायपुर से गढ़वा के लिए 1500-1500 रुपए की टिकट काट रहे थे। (cg news in hindi) पुलिस ने दोनों को पकड़कर आफरीन ट्रेवल्स का पंजीयन, बुकिंग एजेंट का लाइसेंस, बस आदि के बारे में पूछताछ की। दोनों कुछ बता नहीं पाए। दोनों फर्जी रसीद बुक बनाकर आफरीन ट्रेवल्स के नाम से यात्रियों की टिकट काट रहे थे। अपनी दुकान के आगे ग्लो साइन बोर्ड में महेंद्रा ट्रेवल्स, रॉयल ट्रेवल्स, कांकेर रोडवेज का मोनो लगाकर खुद को उनकी एजेंसी वाला बताते थे। इसी की आड़ में यात्रियों से तय शुल्क से ज्यादा रकम लेकर टिकट रहे थे। पुलिस ने अरशद और मोहम्मद कामरान उर्फ कैफ के खिलाफ धारा 420, 419 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें

साढ़े सात एकड़ में मुख्यमंत्री का नया बंगला तैयार, अब मुहूर्त का इंतजार

जारी रहेगा अभियान

पुरानी बस्ती सीएसपी सुरेश ध्रुव ने बताया कि बस स्टैंड में यात्रियों को जबरदस्ती पकड़कर रखने, किसी विशेष बस में ही सफर करने और दुर्व्यहार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा फर्जी बुकिंग एजेंटों-हॉकरों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। आफरीन ट्रेवल्स के मामले में कुछ और लोग शामिल हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
पहली बार ऐसी कार्रवाई

फर्जी एजेंटों-हॉकरों के बारे में शिकायत मिलने पर पुलिस अब तक प्रतिबंधात्मक और मारपीट या गाली-गलौज की धाराओं के तहत ही कार्रवाई करती थी, लेकिन अब धोखाधड़ी जैसे अपराध दर्ज कर रही है। इसमें आरोपियों को आसानी से जमानत नहीं मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें

10 फीट गहरा कच्चा नाला मकानों के तरफ धसक रहा, बच्चों-बुजुर्गों को हो रही दिक्कतें

यात्रियों से होतीहै लूट, नेताओं का संरक्षण

जब से बस स्टैंड पंडरी से भाठागांव में शिफ्ट हआ है, तब से गुंडाराज चल रहा है। ट्रेवल्स संचालकों के अधिकृत एजेंटों के अलावा स्थानीय नेताओं और हिस्ट्रीशीटरों ने अपने लड़कों को बस स्टैंड में सक्रिय कर दिया है। आपराधिक प्रवृत्ति वाले लड़के खुद को बुकिंग एजेंट और हॉकर बताकर यात्रियों से जबरदस्ती करते हैं। (cg news) अपना कमीशन जोड़कर अधिक शुल्क में टिकट काट देते हैं, फिर कुछ खास ट्रेवल्स की बसों में ही उन्हें बैठा देते हैं। कई बार बस में सीट नहीं रहती है, फिर भी उन्हें बैठा देते हैं। कई बार गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले ही उन्हें उतार देते हैं।
यह भी पढ़ें

रसूख का खेल… हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर तान दिया कॉम्प्लेक्स

दूसरी दुकान शुरू कर दी थी

दोनों फर्जी एजेंट आदतन बदमाश हैं। दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले पुलिस और नगर निगम की टीम ने फर्जी बुकिंग एजेंटों की 20 दुकानों को सील किया था। इनमें से एक दुकान में दोनों आरोपी भी बुकिंग करते थे। (chhattisgarh news) दुकान सील होने के बाद आरोपियों ने दूसरी दुकान किराए पर ले लिया था। वहां आफरीन ट्रेवल्स के नाम से ऑफिस खोलकर बुकिंग शुरू कर दी थी।

Hindi News / Raipur / बस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों पर पुलिस सख्त, दो पर ठगी का केस दर्ज, भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो