नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक पर गर्डर डी लॉन्चिंग किया जाएगा। इसके लिए 3 घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक 17 जनवरी को रात 10.10 से 18 जनवरी को 1.55 बजे तक फिर 21 जनवरी को रात 11.20 बजे से लेकर 22 जनवरी को भोर 3.05 बजे तक काम चलेगा।
CG Train Cancelled: रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ ब्लॉक
इस दौरान 68741 दुर्ग-गोंदिया
पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को, 68743 गोंदिया- इतवारी पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को दोनों तरफ से रद्द रहेगी। इसी तरह 68711
डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को और 68713 गोंदिया – इतवारी पैसेंजर भी दोनों तरफ से रद्द रहेगी। शिवनाथ, टाटानगर-इतवारी,
गेवरारोड एक्सप्रेस को डेढ़ से दो घंटे तक रोक कर चलाया जाएगा।
बैकुंठ और सिलयारी स्टेशन के बीच अंडरब्रिज का चलेगा काम: रायपुर-
बिलासपुर मुख्य रेल लाइन पर बैकुंठ और सिलयारी स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इस ब्रिज में गर्डर लांच करने के लिए ब्लॉक से नौ पैसेंजर ट्रेनें रद्द हो रही हैं। गुरुवार से ही रायपुर-
बिलासपुर, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर, रायपुर-कोरबा लोकल रद्द होगी।