scriptCG By Election: चुनाव में नोटों की सप्लाई! कार में मिली इनती बड़ी रकम, देखकर पुलिस की फटी रह गई आंखें | police recovered cash worth lakhs Before the elections | Patrika News
रायपुर

CG By Election: चुनाव में नोटों की सप्लाई! कार में मिली इनती बड़ी रकम, देखकर पुलिस की फटी रह गई आंखें

CG By Election: वोटिंग से पहले नोट बांटने की प्लानिंग को पुलिस ने फेल कर दिया। दरअसल भाटागांव में बने चेकिंग प्वाइंट में पुलिस ने एक कार से नोटों से भरा बैग बरामद किया है…

रायपुरNov 11, 2024 / 03:19 pm

चंदू निर्मलकर

cg By election
CG By Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की वोटिंग से पहले पुलिस ने लाखों का कैश बरामद किया है। विधानसभा क्षेत्र भाटागांव में बने चेकिंग प्लाइंट में पुलिस ने एक कार से नगदी जब्त किया है। पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध रुपयों से भर जब्त कर कार्रवाई की है।

CG By Election: कार में मिला नोटों से भरा बैग

बताया कि आज एसएसटी प्लाइंट भाटागांव में वाहन चेकिंग के दौरान कार क्रमांक सीजी 08 ए आर 8800 को रोककर जांच की। इस दौरान काले रंगे के बैग में मिला। खोलकर देखा तो रुपयों का बंडल था। इसे लेकर कार सवार युवक से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

CG By Election: वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ा झटका, नहीं मिली महारैली की अनुमति

CG By Eleciton: कार से पुलिस को नगदी 27 लाख 10 हजार रुपए मिले। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दिया गया। बता दें उपचुनाव के मद्देनजर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू है। वहीं आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।
cg by election

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए पूरी जोर लगा दी है। बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए वोट की अपील कर करेगी। तो कांग्रेस वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांग रही है।

Hindi News / Raipur / CG By Election: चुनाव में नोटों की सप्लाई! कार में मिली इनती बड़ी रकम, देखकर पुलिस की फटी रह गई आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो